Uttarakhand martyr compensation Money शहीदों के परिजनों को मिलने वाली 10 लाख की धनराशि को किया गया 50 लाख , पुष्कर सिंह धामी ने की बड़ी घोषणा..
Uttarakhand martyr compensation Money गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पहले कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद अंशुमान का मामला सुर्खियों में रहा जिसके चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के परिवार को मिलने वाली धनराशि को पत्नी और माता-पिता के बीच बराबर बांटने पर विचार किया और जल्द ही इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया है ताकि दोनों के बीच धनराशि को लेकर कोई विवाद ना हो सके लेकिन इसी बीच धामी सरकार ने अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख तक करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़िए:अभिभावक ध्यान दें RIMC देहरादून में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
CM pushkar Dhami announcement martyr compensation बता दें उत्तराखंड के अधिकांश युवा सेना में भर्ती होकर बिना अपनी जान की परवाह किए देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देते हैं। जिसके बाद शहीदों के परिजनों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी होती है इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख तक किए जाने की घोषणा की है वही शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी के लिए 2 वर्ष नहीं बल्कि 5 वर्ष तक आवेदन करने का अवसर दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहीदों के आश्रितों को अभी तक जिलाधिकारी कार्यालय में समूह ग और घ के पद रिक्त होने पर नियुक्ति मिलती थी लेकिन अब अन्य विभागों में भी उक्त समूह के पदों पर रिक्तियां दी जाएगी इसके साथ ही सैन्य कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों के समतुल्य अवकाश भी दिया जाएगा।