चुनावी दौर नजदीक है, ऐसे में सीएम धामी ने की श्रीनगर के लिए 13 बड़ी घोषणाएं, जिनमें श्रीनगर को नगर निगम बनाने की है सबसे बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली की। दरअसल उनके स्वागत में जन आशीर्वाद रैली आयोजित की गई थी। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से जीवीके हेलीपैड कोटेश्वर पहुंचे। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस अड्डा श्रीनगर में पार्किंग का शिलान्यास और विशलड पम्पिंग पेयजल योजना व ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया।
(1) नगर पालिका श्रीनगर का विस्तारीकरण कर नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा।
(2)पंच पीपल से श्रीनगर तक डबल लेन बाईपास मोटर मार्ग बनेगा।
(3) जीआईसी/जीजीआईसी श्रीनगर में स्मार्ट क्लास शुरू होंगी।
(4) नगर क्षेत्र में विद्युत लाइन भूमिगत की जाएगी।
(5) श्रीनगर में पानी के बिलों में रियायत पर जल्द निर्णय होगा।
(6) सतपुली और स्यूंसी में झील का निर्माण होगा।
(7) राजकीय पॉलीटेक्निक बीरोंखाल में मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक एवं फार्मेसी ट्रेड होंगे शुरू।
(8) राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में स्व वित्तपोषित बीएड एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में हिंदी, राजनीति विज्ञान व भूगोल विषय को मंजूरी।
(9)राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय खिर्सू का उच्चीकरण होगा।
(10) एकेश्वर में एलोपैथिक चिकित्सालय की स्वीकृति।
(11) राजकीय डिग्री कॉलेज वेदीखाल में इसी सत्र से विज्ञान की कक्षाएं शुरू होंगी।
(12) ज्वालपा-नौगांवखाल पंपिंग पेयजल योजना को मंजूरी।
(13) बीरोंखाल क्षेत्र में स्कूलों के भवन निर्माण को स्वीकृति।