Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news : CM Tirath Rawat took action on the video of poor road construction in pauri Garhwal, AE, JE suspended

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

पहाड़ में डामरीकरण का वायरल विडियो देख CM तीरथ रावत ने की कार्रवाई, ए‌ई, जेई को किया सस्पेंड

पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले में सड़क निर्माण (Road construction) की घटिया गुणवत्ता बया कर रहा था वायरल विडियो, मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए की कार्रवाई

बीते दिनों पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले के लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग पर डामरीकरण की घटिया गुणवत्ता का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। विडियो को देवेश नाम के एक व्यक्ति ने बनाया था। वायरल विडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इतना ही नहीं उन्होंने घटिया सड़क निर्माण (Road construction) के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए लोनिवि के दो अभियन्ताओं को निलम्बित करने के निर्देश भी दे दिये हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव लोनिवि ने संबंधित दोनों अभियन्ताओं को निलम्बित करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के ग्रामीण सड़कें बनेंगी अब रोजगार का साधन, 120 सड़कों पर होगा काम

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटिया सड़क निर्माण के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित एई अजीत सिंह व जेई अनिल कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए हैं। जिस पर प्रमुख सचिव लोनिवि ने दोनों अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। बता दें कि दोनों अभियंताओं को निलबित करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच भी बैठा दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताते चलें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह विडियो दुगड्डा लोक निर्माण प्रांतीय खंड के अंतर्गत लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग में सड़क निर्माण का बताया गया है। इस मोटर मार्ग पर पांच दिन पूर्व ही डामरीकरण का कार्य किया गया था।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में सरकारों को आईना दिखा रहे ग्रामीण, गांव के लिए श्रमदान कर बना रहे सड़क

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top