Champawat Collectorate DM office: नए रंग रूप में नजर आएगा चंपावत जिले का कलेक्ट्रेट ऑफिस, लोगों को अपनी ओर करेगा आकर्षित, कुमाऊंनी शैली परिसर की खूबसूरती पर लगा रही चार चांद….
Champawat Collectorate DM office: उत्तराखंड के चंपावत जिले का कलेक्ट्रेट कार्यालय अब कुमाऊनी शैली में अपनी अनोखी छटा बिखेरता हुआ नजर आने वाला है जिसका नया स्वरूप ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने वाले कुमाऊनी स्थापत्य शैली के डिजाइन का समावेश किया गया है। दरअसल यह बदलाव न केवल जिला अधिकारी परिसर की खूबसूरती को बढ़ा रहा है बल्कि यह स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है जो पारंपरिक वास्तु कला के साथ आधुनिकता का संगम सांस्कृतिक विरासत को उजागर करता है। इस पहल का उद्देश्य चंपावत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना और कुमाऊनी कला व संस्कृति को बढ़ावा देना माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Haldwani: अब सर्दियों में भी ले स्विमिंग का आनंद गौलापार स्टेडियम मे ऑल वेदर पूल तैयार
Champawat Collectorate complex news बता दें चंपावत जिले का जिला अधिकारी कार्यालय परिसर नए रंग रूप में नजर आने वाला है जिसके चलते परिसर में आने वालों को एक अनोखा आभास होगा। दरअसल डीएम कार्यालय परिसर को कुमाऊनी शैली के अनुरूप तैयार करने का कार्य जारी किया जा रहा है जिसके लिए आरडब्ल्यूडी ने करोड़ो की लागत खर्च करने का जिम्मा उठाया है। इतना ही नही बल्कि एक करोड़ से अधिक की लागत से 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है । वहीं मुख्य द्वार के ऊपर तहसील किले का रूप भी दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि नवनीत पांडे की पहल के चलते इसका निर्माण किया गया है जो काफी आकर्षक लग रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर की दीवारों पर लोक कलाकृतियां नए रंग में नजर आने से आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। बरहाल लकड़ी की नक्काशी का काम पूरा हो चुका है अब बस मुख्य भवन में पत्थर लगाने का काम बाकी है जो चल रहा है।
(Champawat dm office in kumaoni style)
यह भी पढ़ें- Good news: पौड़ी गढ़वाल सतपुली में 56 करोड़ की लागत से बनेगी झील बढ़ेंगे रोजगार के अवसर