Haldwani Land Selling: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फरियादियों की समस्याओं पर की सुनवाई, आमजनता को सतर्क करते हुए की यह अपील….
हर शनिवार की तरह आज 5 अगस्त को भी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अपने जनता दरबार में आम जनमानस की समस्याएं सुनकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। बताया गया है कि इस बार जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः भूमि विवाद, ब्याज पर धनराशि लेनदेन की शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनका निदान पाकर फरियादी काफी खुश नजर आए। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि इन दिनों हल्द्वानी एवं रूद्रपुर शहर मे काफी कालौनियों में प्लाटों की बिक्री हो रही है। ऐसे में आम जनमानस से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इन कालौनियों में प्लाट खरीदने से पहले यह मालूम करना अनिवार्य है कि कालौनी वैध है या अवैध एवं मानचित्र के अनुसार कालौनी के ले-आउट में पार्किंग व्यवस्था, जल निकासी, सडक, बिजली तथा पेयजल की बेसिक आवश्यकता की पूर्ति की गई है या नहीं। इस तरह की समस्याएं सामने आने पर अर्थात कालोनी के अवैध एवं बुनियादी सुविधाओं से लैस ना होने पर इन कालोनियों में प्लाट न खरीदें जाए। उन्होंने आम जनमानस को सचेत करते हुए यह भी कहा कि इस प्रकार की अवैध कालौनियों मे प्लाटों की बिक्री पर रोक लगाई जायेगी।
(Haldwani Land Selling) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विद्यालयों में 10 दिन रहेगा मानसून अवकाश बरसात में होने वाली समस्याओं से मिलेगा निजात
इससे पूर्व फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उन्होंने कहा कि ब्याज पर धनराशि का लेनदेन करना कानूनी अपराध है। उन्होंने आम जनमानस को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि जिन लोगों को स्वरोजगार व अन्य कार्यों हेतु धनराशि की आवश्यकता पडती है वे बैंकों से लोन ले सकते है। राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा भी इस संबंध में कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिनमें आत्मनिर्भर स्वरोजगार योजना, गरीब कल्याण योजना, ग्रामीण राष्ट्रीय आजीविका मिशन व पीएम स्वनिधि योजनाओं के साथ ही कई अन्य योजनाएं भी शामिल हैं। जिनके जरिए लोगों आसानी से बैंकों से काफी कम व्याज एवं सब्सिडी पर लोन ले सकते हैं। इसके लिए महाप्रबन्धक उद्योग एवं समाज कल्याण मेे आवेदन कर सकते है। जिसके लिए सरकार द्वारा भी समय समय पर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाता है।
(Haldwani Land Selling) यह भी पढ़ें- नैनीताल: DM वंदना चौहान को मिला बड़ा फर्जीवाड़ा सीधे दिए FIR दर्ज कराने के निर्देश
इस दौरान वार्ड न0 17, हीरानगर मदन राम आर्य ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि कोश्याकुटौली तहसील के ठुलीबाज में उनके नाम भूमि दर्ज है परन्तु उक्त भूमि पर गोपाल राम एवं ख्याली राम द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया है जिस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार को जांच के आदेश देते हुए अगली सुनवाई में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी के कोहली कालोनी निवासी बिमला देवी ने बिठोरिया खसरा नम्बर 1440 में उनकी भूमि की दाखिल खारिज ना होने की समस्या रखी जिस पर कुमाऊं आयुक्त ने हल्द्वानी तहसीलदार को उक्त भूमि का दाखिल खारिज कराने के निर्देश मौके पर दिये।
(Haldwani Land Selling)