अजब-गजब: उत्तराखंड के सरकारी विभागों में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नहीं आता लैपटॉप चलाना
haridwar CDO aakanksha konde इस मामले मे नाराज सीडीओ ने ऐसे बीडीओ की खूब क्लास लेते हुए कहा कि इन लोगों को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद से हटाया जाए अथवा उन्हें पहले कंप्यूटर ऑपरेटर की ट्रेनिंग दी जाए। दरअसल सीडीओ ने परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लाभार्थियों तक इन योजनाओं का लाभ शीघ्रता से पहुंच सके। साथ ही सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा करने और मासिक बैठक के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा की परियोजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा धरातल पर उनके सकारात्मक प्रभाव पर बल दिया जाए। इस दौरान ग्रामोत्थान परियोजना और एनआरएलएम योजनाओं में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संबंधित प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया जाए। कहा की विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फिर सवालों के घेरे में डाक विभाग भर्ती हिंदी के 2 शब्द तक नहीं लिख पा रहे चयनित युवा