Uttarakhand Forest Guard exam 2023: आयोग ने एसटीएफ को पत्र लिखकर मांगी क्लियरेंस, कहा जब तक क्लीयरेंस नहीं मिलेगी, आयोग तब तक इस परीक्षा पर नहीं लेगा कोई निर्णय…
फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… 22 जनवरी को प्रस्तावित यह परीक्षा अब एसटीएफ से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही आयोजित की जाएगी। पटवारी पेपर लीक प्रकरण मामला सामने आने के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा एसटीएफ को पत्र लिखकर पूछा गया है कि क्या प्रस्तावित फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भी उन्हें कोई इनपुट मिले हैं। इस संबंध में आयोग के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि एसटीएफ से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही यह परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जब तक क्लीयरेंस नहीं मिलेगी, आयोग तब तक इस परीक्षा पर निर्णय नहीं लेगा। इस तरह पटवारी लेखपाल पेपर लीक होने के बाद अब फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा पर भी असमंजस के बादल मंडराने लगे हैं।
(Uttarakhand Forest Guard exam 2023)
यह भी पढ़ें- पटवारी पेपर लीक: करोड़पति बनने की चाहत में रितु ने प्रति अभ्यर्थी 12 लाख में की डील फाइनल
आपको बता दें कि आयोग द्वारा यह भर्ती परीक्षा आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित की गई है। बताया गया है कि आयोग द्वारा यह परीक्षा 600 से अधिक केंद्रों पर कराई जानी है। जिसके लिए 2,10,000 से अधिक उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। बताते चलें कि फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के अतिरिक्त बीते 18 दिसंबर को प्रदेश के 413 केंद्रों पर आयोजित हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसको लेकर भी आयोग की ओर से एसटीएफ से क्लीयरेंस मांगी गई है। आयोग द्वारा एसटीएफ को लिखे इस पत्र में पूछा गया है कि क्या पुलिस कांस्टेबल भर्ती में भी उनकी कोई कार्रवाई गतिमान है? जब तक एसटीएफ क्लीयरेंस नहीं देगी, तब तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी नहीं होगा। इस संबंध में आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अंतिम चरण में है लेकिन इसे एसटीएफ से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही जारी किया जाएगा।
(Uttarakhand Forest Guard exam 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पटवारी भर्ती में पेपर लीक की पुष्टि, आयोग ने रद्द की परीक्षा, अब दुबारा होगा पेपर