हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम, दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया..
राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां रूद्रपुर में सिडकुल के पास बिजली की लाइन ठीक करते समय करंट लगने से बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। संविदा कर्मचारी की अकस्मात मौत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : पहाड़ में दुःखद घटना बेटे के मुंडन पूजा के दिन ही बच्चे के पिता की करंट लगने से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की रूद्रपुर तहसील के इंदिरा कालोनी निवासी दिनेश शर्मा पुत्र राम प्रसाद शर्मा ऊर्जा निगम में संविदा पद पर तैनात था। बताया गया है कि वह सिडकुल ढाल पर अपने साथी कर्मचारियों के साथ बिजली की लाइन मरम्मत करने गया था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे से मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत हादसे की सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए आनन-फानन में दिनेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक दिनेश अपने पीछे दो बच्चों सहित भरे-पूरे परिवार को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं। जवान बेटे की आकस्मिक मौत की खबर से दुखी परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें दिनेश की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।