cricketer Anjali Bisht uttarakhand: पौड़ी गढ़वाल के सतपुली की रहने वाली अंजलि बिष्ट ने उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में बनाई जगह, बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान….
cricketer Anjali Bisht uttarakhand: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको पौड़ी जिले की अंजलि बिष्ट से रूबरू करवाने वाले जिनका चयन उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली की आरती भंडारी का महिला क्रिकेट टीम में चयन पिता गांव में करते हैं खेती-बाड़ी
cricketer Anjali Bisht Satpuli Pauri Garhwal बता दें पौड़ी गढ़वाल जिले के सतपुली क्षेत्र के पाटीसेन की निवासी अंजलि बिष्ट का उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में बतौर ऑल राउंडर चयन हुआ है जिसके चलते उन्होंने पूरे क्षेत्र का मान बढाया है। दरअसल अनूप बिष्ट की पुत्री अंजलि बिष्ट कई सालों से क्रिकेट जैसे विशेष खेल में जी तोड़ मेहनत कर रही थी जिनकी मेहनत और लग्न आज रंग लाई है । अंजलि की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है। बताते चलें अभी तक क्रिकेट जैसे विशेष खेल में अंजलि समेत उत्तराखंड की कई सारी बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। अब वो दिन दूर नहीं है जब प्रदेश की बेटियां क्रिकेट के क्षेत्र में देश दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगी।
यह भी पढ़ें- बधाई:टिहरी की राघवी बिष्ट का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी वनडे सीरीज