cricketer Devendra Bora BCCI Camp: रणजी ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी में किए शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम, अब इमर्जिंग कैंप में भी अपनी गेंदबाजी की धार दिखाएंगे देवेंद्र….
cricketer Devendra Bora BCCI Camp
राज्य के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं। बात चाहे शिक्षा के क्षेत्र की हों यदि फिर खेल के मैदान की राज्य के प्रतिभावान युवाओं ने सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो कोयम्बटूर में अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाने जा रहे हैं। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले क्रिकेटर देवेंद्र बोरा की, जिनका चयन बीसीसीआई के इंडिया इमर्जिंग कैंप के लिए हो गया है। बताया गया है कि रणजी ट्रॉफी एवं कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कैंप के लिए चयनित किया गया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं क्षेत्र के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर के देवेंद्र की गेंदों से उड़ा बंगाल, 10 विकेट झटककर दिलाई उत्तराखण्ड को जीत
cricketer Devendra Bora Bageshwar
आपको बता दें कि वर्ष 2023-24 में उत्तराखण्ड की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले देवेंद्र बोरा, दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। देवेन्द्र इससे पूर्व में उत्तराखण्ड की अंडर 19 एवं अंडर 23 टीम के भी सदस्य रह चुके हैं। बीते वर्ष कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के दौरान भी देवेंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने एक मैच में पांच जबकि दूसरे मैच चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें उत्तराखण्ड की रणजी टीम से खेलने का मौका मिला। अपना पहला मैच पुदुचेरी के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने दोनों पारियों में पांच विकेट अपने नाम किए। अपना दूसरा मैच दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए भी उन्होंने विपक्षी टीम के पांच बल्लेबाजों को चलता किया। अपने आखिरी मैच में बड़ोदा के खिलाफ उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। बात विकेट लेने के मामले में देश के गेंदबाजों की करें तो देवेंद्र भी टाप-100 गेंदबाजों में शामिल हैं। सीके नायडू ट्रॉफी एवं रणजी ट्रॉफी में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही अब उन्हें बीसीसीआई के इंडिया इमर्जिंग कैंप के लिए सम्मिलित किया गया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के आदित्य रावत नेशनल क्रिकेट एकेडमी कैंप में चयनित…..