divyam rawat cricketer:घोड़ासिला के दिव्यम रावत का अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण उत्तराखंड प्रीमियर लीग में हुआ चयन
राज्य के होनहार युवा आज चारो ओर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। इस बात का अंदाजा आए दिन आने वाली इन युवाओं की सफलता की खबरों से आसानी से लगाया जा सकता है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने एक बार फिर राज्य को गौरवान्वित किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के छोटे से गांव घोड़ासिला निवासी एवं वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में रहने वाले दिव्यम रावत की। जिनका चयन उत्तराखंड प्रीमियर लीग मे हुआ है।बता दे कि घोड़ासिला निवासी इस युवा ने इससे पूर्व वर्ष 2018 में उत्तराखंड के अंडर -16 टीम में जगह बनाई थी ।वही दिव्यम उत्तराखंड अंडर-16 किक्रेट टीम के पहले कप्तान भी रह चुके हैं। इसके बाद दिव्यम ने अंडर-19 टीम में भी अपनी जगह बनाई।(divyam rawat cricketer)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड की मृणालिनी भारद्वाज बनीं मिसेज इंडिया में फर्स्ट रनर-अप
कूच बिहार ट्रॉफी 2021-2022 में भी दिव्यम ने बेहतर प्रदर्शन देकर लगातार दो शतक जड़े थे।वही अब इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर राज्य में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र ही नहीं बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों के युवा भी प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में राज्य की 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिनमें देहरादून दबंग, टिहरी टाइटंस, हरिद्वार हीरोज, नैनीताल निंजा, ऊधमसिंंह नगर टाइगर व पिथौरागढ़ चैंप्स टीम में शामिल है। बताते चलें कि दिव्यम रावत को नैनीताल निंजा टीम की ओर से खेलने का अवसर प्रदान हुआ है।दिव्यम रावत के माता-पिता शिक्षक हैं। अपने बेहतर प्रदर्शन तथा शानदार रिकॉर्ड से दिव्यम रावत ने यह पहचान बनाई है। दिव्यम के चयन से जहां परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।