Uttarakhand cricketer Prema Rawat: उत्तराखण्ड की महिला रणजी क्रिकेट टीम बतौर आलराउंडर चयनित हुई प्रेमा रावत, पिता है एयरफोर्स में तैनात…
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों की सफलता की खबरें आए दिन हमारे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां की रहने वाली प्रेमा रावत का चयन उत्तराखण्ड की रणजी क्रिकेट टीम में हो गया है। बताया गया है कि प्रदेश की 15 सदस्यीय सीनियर महिला टीम में उनका चयन बतौर ऑलराउंडर किया गया है। प्रेमा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Uttarakhand cricketer Prema Rawat)
यह भी पढ़ें- थाइलैंड में चमका तिरंगा, उत्तराखण्ड के लाल ने बैडमिंटन में हासिल किए दो पदक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के सुमटी गांव निवासी प्रेमा रावत का चयन उत्तराखण्ड की महिला क्रिकेट टीम में हो गया है। बता दें कि वर्तमान में अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाली प्रेमा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की है। उनके पिता केदार सिंह रावत जहां एयर फोर्स में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां बसंती देवी एक कुशल गृहिणी हैं। बताते चलें कि प्रेमा ने केवल दाएं हाथ की स्पिन बॉलर और मध्यक्रम की कुशल बल्लेबाज है बल्कि वह बागेश्वर जिले की पहली महिला क्रिकेटर भी है।
(Uttarakhand cricketer Prema Rawat)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: भारतीय सेना में अफसर बनीं प्रांजल, तीलू रौतेली पुरस्कार से भी हो चुकी है सम्मानित