Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Cricketer Raghavi Bisht Nandini Kashyap uttarakhand
फोटो सोशल मीडिया Raghavi Bisht Nandini Kashyap uttarakhand

उत्तराखण्ड

स्पोर्ट्स/ क्रिकेट

उत्तराखंड की राघवी बिष्ट व नंदिनी कश्यप का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान

Raghavi Bisht Nandini Kashyap uttarakhand : टिहरी की राघवी बिष्ट और देहरादून की नंदिनी कश्यप का भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन…..

Raghavi Bisht Nandini Kashyap uttarakhand : उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको टिहरी जिले की राघवी बिष्ट और देहरादून जिले की नंदिनी कश्यप से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की नंदनी का भारतीय अंडर-19 टीम में चयन, न्यूजीलैंड टी-20 मैचों में आएंगी नजर

cricketer Nandini Kashyap Indian cricket team बता दें उत्तराखंड के टिहरी जिले की राघवी बिष्ट व देहरादून जिले की नंदिनी कश्यप का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। दरअसल बीते 13 दिसंबर की रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिसके चलते राघवी और नंदिनी हरमनप्रीत कौर की टीम की अगुवाई करते हुए आगामी दो सप्ताह में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 T20 और तीन वनडे मैच खेलते हुए नजर आने वाली है जो प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इससे पहले राघवी और नंदिनी दोनों जूनियर लेवल क्रिकेट खेल चुकी हैं और अब दोनों भारतीय टीम का हिस्सा बन गई हैं। बताते चले नंदिनी कश्यप ने हर टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जादू चलाया है जिसके चलते वो भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम की ओर से भी खेल चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने बल्ले से खूब रन बनाए हैं वही विकेट कीपर के रूप मे उन्होंने हर किसी को अपने कौशल से प्रभावित किया है। इसके अलावा नंदिनी कश्यप ने सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पारियों में 332 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले जिसके चलते उनका औसत 80 से ज्यादा का रहा है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल की राघवी बिष्ट टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित

राघवी बिष्ट cricketer Raghavi Bisht Indian cricket team :-

टिहरी की राघवी बिष्ट ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिसके चलते इस वर्ष राघवी का चयन भारतीय ए टीम के लिए हुआ था जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया दौरे को सफल बनाया। तीन मुकाबलो में अर्धशतक जमाने वाली राघवी बिष्ट ने भारतीय सीनियर टीम के लिए दावेदारी पेश की है जो कसर T20 मुकाबले में रह गई थी वह कसर राघवी ने वनडे में पूरी की है जिसमें उन्होंने पहले मुकाबले में 82 रन तथा दूसरे में 70 रन और तीसरे मुकाबले में 53 रन बनाए हैं। भले ही भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे सीरीज में भारत को एक दमदार खिलाड़ी मिल गया है। इससे पहले वर्ष 2022 में राघवी ने महिला अंडर -19 वन डे टूर्नामेंट में दोहरा शतक जमाया था जबकि वर्ष 2022-23 में नागालैंड के खिलाफ नाबाद पारी खेलते हुए 219 रन बनाए थे जिसके चलते उन्होंने 428 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस दौरान नागालैंड को हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : कौन है राघवी बिष्ट जिसने महिला क्रिकेट टीम से खेली एतिहासिक पारी

T20 मुकाबले में नजर आएंगे ये खिलाड़ी:-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, संजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मीनू मणि, राधा यादव।
वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम:-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर।

यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी की राघवी बिष्ट का भारतीय टीम में चयन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगी दमखम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top