Uttarakhand crime news today : बर्तन चमकाने के नाम पर महिला के कंगन लेकर फुर्र हुए ठग, जांच मे जुटी पुलिस……
Uttarakhand crime news today : उत्तराखंड में लगातार हत्या लूटपाट जैसे अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि लोगो के घरों पर सामान बेचने के बहाने जा रहे अज्ञात लोग प्रदेश मे ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आया है जहां पर बर्तन चमकाने का पाउडर बेचने का झांसा देकर घर में घुसे दो टप्पेबाज महिला के सोने के कंगन लेकर फरार हो गए हैं । पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल जारी है ।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag news live: रूद्रप्रयाग कलयुगी माँ 7 माह के बच्चे समेत 3 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार
haridwar crime news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के शिवालिक नगर निवासी गुरजीत कौर के घर पर बीते गुरुवार को दो लोग आए थे जिन्होंने बर्तन चमकाने का पाउडर बेचने की बात कही और उन्होंने टेस्ट के लिए कुछ पाउडर देकर फिर एक हफ्ते बाद आने की बात कही और इसके बाद फिर से बर्तन चमकाकर दिखाने की बात कही तथा महिला के बर्तन देने पर उसे चमका दिया। दोनों ने महिला से पूछा कि और कुछ तो नहीं चमकाना है। जिस पर महिला ने अपने सोने के कंगन निकालकर उन्हें दे दिए। जिस पर दोनों ने महिला से गर्म पानी मांगा। जैसे ही महिला गर्म पानी लेने के लिए घर के भीतर गई तो वे दोनों कंगन लेकर फरार हो गए। जब महिला वापस आई तो उसे पता चला की वे दोनो ठग है । जिसकी सूचना महिला ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची जहां पर दोनों फरार आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से खोजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चरम पर अपराध, बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े महिलाओं से छीने चैन और कुंडल