Crime in Haldwani daughter birth: बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला को किया प्रताड़ित, खाना पीना बंद कर कमरे में किया बंद , जमकर की मारपीट , ननद ने प्रेशर कुकर से सिर पर किया वार….
Crime in Haldwani daughter birth: एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए लोगों को जागरुक कर रही है वहीं दूसरी ओर बेटियों और महिलाओं के प्रति लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो कदापि उचित नहीं है। उत्तराखंड मे आज भी कई ऐसे परिवार है जो बेटियों और बेटों मे भेद -भाव की भावना रखते है ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रहा है जहाँ पर एक परिवार मे बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला को खूब पीटा साथ ही खाना पीना बन्द कर कमरे मे कैदियों की तरह बन्द रखा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: घर से कॉलेज के लिए निकली दो छात्राएं चार दिन से लापता, परिजन हुए चिंतित
haldwani crime news today बता दें हल्द्वानी जिले के मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ रोड निवासी रेखा ने वर्ष 2017 में विवाह किया था। इसके बाद जब वह गर्भवती हुई तो पति ने बेटे की चाहत में भ्रूण जांच का दबाव बनाया और साथ ही बेटी पैदा होने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी जब इसका विरोध रेखा ने किया तो गर्भावस्था में ही उससे मारपीट की गई जिससे उसका गर्भपात हो गया। इसके पश्चात महिला फिर गर्भवती हुई और उसने 20 दिसंबर 2023 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। जिसके चलते महिला के पति समेत सास और ननद ने उसके साथ बुरा बर्ताव करते हुए खूब पीटा यहां तक की उन्होंने महिला का खाना पीना बंद करकर उसे कमरे में कैद कर लिया। इतना ही नहीं बल्कि 13 जून की रात को उसे ससुराल वालों ने लात घुसो से खूब पीटा और जब इतने से मन नहीं भरा तो बेहरम ननद ने महिला के सिर पर प्रेशर कुकर से प्रहार किया। मारपीट से महिला के शरीर में कहीं जगह गंभीर चोटें भी लगी जिसका सीसीटीवी फुटेज महिला ने पुलिस को सौंपा है। यह मामला महिला सेल को ट्रांसफर किया गया है जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।