udhamsingh nagar crime news: ऊधमसिंहनगर में पुलिस और पीएसी पर ग्रामीणों ने किया पथराव, महिला आरक्षी समेत दो जवान घायल, क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की गई तैनात…
अपराधियों की राजधानी बन चुके राज्य के उधमसिंह नगर जिले में होली के दिन भी बवाल हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे सरपुड़ा गांव में होलिका दहन के दौरान हुई। पुलिस विभाग को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो वे ग्रामीणों को समझाने पहुंचे परंतु पहले से आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हीं पर पथराव कर दिया। पुलिस के दो वाहनों को भीड़ ने क्षतिग्रस्त करने के साथ पीएसी की महिला आरक्षी समेत एक पुलिस कर्मी घायल कर दिया। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल महिला आरक्षी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रूद्रपुर रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। उधर दूसरी ओर मामले को थमता न देख क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पीएसी के जवान भी क्षेत्र में पल-पल निगाह रखे हुए हैं।
(udhamsingh nagar crime news)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: छोटे हाथी की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत, बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस तैनात
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के 17 मील पुलिस चौकी के अंतर्गत सरपूरा गांव में कई पक्षों के बीच पहले से भूमि विवाद चल रहा था। बीते रोज होलिका दहन से पूर्व ही माहौल बिगड़ जाने से गांव में होलिका दहन भी नहीं हों पाया। बवाल होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को चौकी प्रभारी विजय कुमार, आरक्षी हरेंद्र थापा, राजीव कुमार एवं सतीश भट्ट गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की भरपूर कोशिश की परंतु मामले को थमता ना देखकर उन्होंने पीएसी जवानों को बुला लिया। तब जाकर कहीं भरी दोपहरी गांव में होलिका दहन हो सका। परंतु इसके बाद कुछ लोगों ने मामले को फिर से भड़का दिया। यहां तक कि समझाने गए पुलिस कर्मियों पर भी पथराव कर दिया गया। जिससे चौकी के जवान राजीव कुमार चोटिल हो गए जबकि 31वीं बटालियन पीएसी की महिला आरक्षी आशा देवी के सिर में गहरी चोट आई है। उसे एंबुलेंस से रुद्रपुर रेफर किया गया है। मामला बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने आसपास के थाना क्षेत्रों के अलावा बड़ी संख्या में पीएसी जवानों को मौके पर तैनात कर दिया है।
(udhamsingh nagar crime news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले में लव जेहाद के मामले से बवाल चार युवक गिरफ्तार