Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Crowds of devotees will gather in Haridwar on Baisakhi, new traffic plan released for today.

उत्तराखण्ड

हरिद्वार

Haridwar traffic plan today: वैशाखी पर हरिद्वार में उमड़ेगी श्रृद्धालुओं की भीड़, नया ट्रेफिक प्लान जारी

Haridwar traffic plan today: हरिद्वार पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक प्लान, गुरुवार शाम से हुआ लागू..

वैसे तो तीर्थनगरी हरिद्वार में वर्ष भर श्रृद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है परन्तु हिन्दू धर्म में पड़ने वाले तीज त्योहारों पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलती हैं। जिसको देखते हुए शासन प्रशासन हमेशा चौकसी बरतता है। आगामी 14 अप्रैल यानी वैशाख संक्रांति यानी वैशाखी का पर्व मनाया जाएगा। जिसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने नया ट्रेफिक प्लान जारी कर दिया है। बताया गया है कि हरिद्वार पुलिस द्वारा जारी किया गया यह ट्रेफिक प्लान बृहस्पतिवार शाम चार बजे से लागू हो गया है जोकि स्नान संपन्न होने तक जारी रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि आप भी इस दौरान हरिद्वार की सड़कों से होकर गुजर रहे हैं तो एक बार पुलिस द्वारा जारी यह ट्रेफिक प्लान जरूर देख लें।
(Haridwar traffic plan today)
यह भी पढ़ें- Nainital Entry Tax: नैनीताल में प्रवेश के लिए बढ़ चुका है एंट्री टैक्स 1 अप्रैल से लागू

ये हैं हरिद्वार पुलिस द्वारा जारी न‌ए ट्रेफिक प्लान के महत्वपूर्ण बिंदु:-

1. दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन वाया नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज- ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी से होते हुए शंकराचार्य चौक तक आएंगे तथा अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
2. देहरादून-ऋषिकेश की ओर से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ जाने वाले हल्के वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से बाएं टर्न कर शांतिकुंज गेट नंबर एक और तीन से होते हुए सर्वानन्द घाट से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 से जबकि बड़े वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जाएगा।
3. दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से देहरादून, ऋषिकेश और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों (चारधाम) की ओर जाने वाले वाहनों को नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज-ख्यातिढाबा-गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक-हरिद्वार-नेपाली फार्म तिराहा से होते हुए गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
4. दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक-चंडीचौक-श्यामपुर से होते हुए नजीबाबाद की ओर रवाना किया जाएगा।
5. पंजाब हरियाणा सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक- एनएच 344 होते हुए-नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाइपास-हरिलोक तिराहा से होते हुए रवाना किए जाएंगे तथा अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
(Haridwar traffic plan today)
यह भी पढ़ें- Kainchi Dham Route: हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें, भवाली कैंची धाम से रूट होगा डायवर्ट

6. नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले छोटे वाहन नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चंडी चौकी से होकर आएंगे तथा दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में पार्क होंगे। जबकि बड़े वाहन नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर से डायवर्ट होकर गौरीशंकर-नीलधारा में पार्क किए जाएंगे।
7. मुरादाबाद-नजीबाबाद से देहरादून, ऋषिकेश व चारधाम जाने वाले वाहन श्यामपुर-चंडी चौकी-रायवाला-नेपाली फार्म होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
8. देहरादून-ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहन नेपालीफार्म-रायवाला से होते हुए आएंगे और लालजीवाला-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
(Haridwar traffic plan today)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मसूरी देहरादून घूमने का है प्लान तो पहले देख लीजिए नया ट्रैफिक रुट प्लान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top