Nainital News Live : गौशाला में बंधी 11 महीने की बछिया के साथ दरिंदगी, छत से लटकाया पैर, आँख पर चोट के निशान, मामले की जांच मे जुटी पुलिस……
Nainital News Live : उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो बेहद चिंताजनक विषय बन गए हैं। कुछ लोग इस हद तक गिर चुके हैं कि अब जानवरों को भी नहीं छोड़ रहें हैं। ऐसी ही कुछ मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना की खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर गौशाला मे बंधी 11 महीने की बछिया के साथ किसी अंजान शख्स द्वारा दरिंदगी की गई है। बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से विश्व हिंदू परिषद के लोगों में आक्रोश बना हुआ है और उन्होंने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
यह भी पढ़िए: इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद दुष्कर्म करने वाला आकिब गिरफ्तार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के मल्लीताल के आवागढ़ की निवासी रेणु पांडे ने अपनी गौशाला मे गाय और 11 महीने की बछिया को बांधा हुआ था। तभी जैसे ही बीते बुधवार की सुबह वो अपनी गाय और बछिया को देखने के लिए गौशाला पहुँची तो उन्होंने देखा कि गौशाला के कमरे का ताला टूटा हुआ है। इतना ही नही बल्कि जब रेणु गौशाला के अंदर पहुंची तो उसके अंदर जाते ही होश उड़ गए क्योंकि गौशाला के अंदर बंधी बछिया के पिछले पैर को किसी ने छत से लटकाकर बांधा हुआ था वहीं बछिया की आँख के पास चोट और सूजन भी दिखाई दी। जिस पर महिला को बछिया की हालत देखकर कुकर्म किए जाने की आशंका हुई और उसने अन्य लोगों को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद व व्यापार मंडल के कार्यकर्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और कार्यवाही की मांग करने लगे। लोगों की मांग पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने बछिया का इलाज किया। इसके बाद महिला की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हेमा राठौर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है । जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर बछिया के मेडिकल परीक्षण के लिए कमेटी गठीत करने की मांग की गई है। मेडिकल परीक्षण और नमूनो की जांच होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।