Jolly Grant international airport: अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर जल्द खुलेगा कस्टम कार्यालय, प्रदेश सरकार उठाएगी खर्चा..
Jolly Grant international airport: उत्तराखण्ड में यातायात सुविधाएं लगातार मजबूत होती जा रही है। बात चाहे रेल सेवाओं की हों या फिर हवाई सेवाओं की। सरकार लगातार इन्हें सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयासरत हैं। यही कारण है कि राज्य के बड़े शहर आज न केवल देश के दूसरे हिस्सों से सीधी सेवाओं के जरिए जुड़ रहे हैं बल्कि अब उत्तराखंड से विदेशों में भी पहुंच आसान होने जा रही है। दरअसल उत्तराखण्ड सरकार राजधानी देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू, सिंगापुर ,दुबई कोलंबो मलेशिया ,बैंकॉक के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। जिसके जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कस्टम कार्यालय खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें हुई पैक, टिकट मिलना मुश्किल, बंपर वेटिंग से यात्री बेहाल
uttarakhand international airport news
बता दें उत्तराखंड से पहली बार नेपाल के काठमांडू ,सिंगापुर ,दुबई, कोलंबो, मलेशिया बैंकॉक के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है लेकिन अभी तक जौलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट पर कस्टम कार्यालय नहीं है। जबकि अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के लिए कस्टम कार्यालय का होना बेहद जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कस्टम कार्यालय खोले जाने की तैयारी चल रही है जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ावा मिलेगा और इनकी संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद जगी है। साथ ही कस्टम कार्यालय के संचालन पर होने वाले खर्च को प्रदेश सरकार वहन करेगी। अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सामने लगातार मामला उठाया जा रहा है। जिस पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर सचिव सी. रविशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की शीघ्र ही जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर कस्टम कार्यालय खोला जाएगा। पांच देशों मे अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लेकर ऑपरेटरों के साथ पहले दौर की बैठक भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: देहरादून से विदेशों के लिए भी उड़ान भरेंगे विमान, 5 देशों के लिए शुरू होगी फ्लाइट