Ranipur MLA Adesh Chauhan: गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम पर भाजपा विधायक से की 5 लाख की डिमांड……
Ranipur MLA Adesh Chauhan: उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठगों ने ठगी का कुछ इस तरह का विस्तृत जाल बिछाया है जिससे लोगों का बचना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल प्रदेश में रोजाना साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन लोगों को लगातार जागरुक कर रही है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है जहां पर एक शातिर साइबर ठग ने गृह मंत्री का बेटा बनकर हरिद्वार के विधायक को ही लपेटे में लेने की कोशिश की है जिसकी यह कोशिश नाकाम रही । वहीं पुलिस द्वारा आरोपी की जांच पड़ताल शुरू हो गई है ।
Ranipur MLA haridwar cyber crime uttarakhand अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक शातिर ठग ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान को ठगने का षड्यंत्र रचाया इतना ही नहीं बल्कि आरोपी ने विधायक से ₹500000 की मांग की और न देने पर उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने की धमकी तक दे डाली। जिसकी शिकायत विधायक ने बहादराबाद थाने में दर्ज करवाई तथा शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विधायक के जनसंपर्क अधिकारी रोमिश कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को विधायक के फोन पर एक अनजान व्यक्ति की कॉल आई थी जिसने खुद को अमित शाह का बेटा बताया और बातचीत में कहा कि वह उत्तराखंड दिल्ली और मणिपुर के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर रहा है और पार्टी से जुड़े अहम विषयों पर बातचीत करना चाहता है। यह भी पढ़ें- haridwar cyber crime fraud news: हरिद्वार साइबर ठगी युवक लग गया 30 लाख का चूना
haridwar cyber crime news इसके साथ ही ठग ने दावा किया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे को उत्तराखंड के मामलों की जिम्मेदारी दी गई है और उसने विधायक से कहा कि उनके पिता अमित शाह इस समय हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में व्यस्त हैं तथा इसके बाद दिल्ली जाएंगे। ठग ने विधायक से पार्टी फंड के लिए ₹500000 की डिमांड रखी जिस पर विधायक को संदेह होने लगा। जिस पर विधायक ने तुरंत किसी अन्य माध्यम से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा से संपर्क किया और मामले की हकीकत जानी । जिसमे उन्हे पता चला कि ये ठगी का मामला है। जब ठगने उन्हें दोबारा कॉल की तो विधायक ने उसे बताया कि उसका पर्दाफ़ाश हो चुका है। यह सुनकर आरोपी के होश उड़ गए और उसने विधायक को धमकाना शुरू कर दिया की अगर आपने ₹500000 नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर आपके खिलाफ गलत आपत्तिजनक पोस्ट कराई जाएगी। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस प्रशासन के पास दी । विधायक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है वही जल्द से जल्द अपराधी को सलाखों के पीछे डालने का आश्वासन दिया है। यह भी पढ़ें- Dehradun cyber crime news: देहरादून साइबर ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग लगा 3.70 करोड़ का चूना