Connect with us
Bhupendra chuphal Pithoragarh murder suicide case dead body found Tanda forest:
Image : social media ( bhupendra chuphal murder suicide case news today)

UTTARAKHAND NEWS

हल्द्वानी: टांडा जंगल में मिला शव था पिथौरागढ़ के भूपेंद्र चुफाल का हुआ बड़ा खुलासा

Bhupendra chuphal Pithoragarh murder suicide case dead body found Tanda forest: भूपेंद्र सिंह चुफाल का टांडा से शव बरामद, होम स्टे संचालक ने फेंका था जंगल मे शव..

Bhupendra chuphal Pithoragarh murder suicide case dead body found Tanda forest: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर रूद्रपुर क्षेत्र के टांडा जंगल से भूपेंद्र सिंह चुफाल का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी वहीं मृतक के परिजनो को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उन्हें गहरा सदमा लगा। पुलिस को पहले यह मामला ह्त्या का लग रहा था लेकिन पुलिस ने जब गहनता से इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि युवक ने हल्द्वानी के होम स्टे में कमरा लिया था जहां पर उसने आत्महत्या की वहीं होम स्टे के मालिक ने डर की वजह से युवक के शव को जंगल में फेंका था।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: पहाड़ में छाछ बनाते समय करंट लगने से मां-बेटी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bhupendra chuphal case news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के थल ग्राम मूर्ति नापड के निवासी 29 वर्षीय भूपेंद्र सिंह चुफाल बीते 6 जुलाई को नैनीताल जिले के हल्द्वानी पहुंचे थे जिन्होंने अपने पहुंचने की जानकारी अपनी बहन हेमा को दी थी वहीं बीते सोमवार को भूपेंद्र का शव हल्द्वानी रोड पर संजय वन के पास टांडा जंगल मे मिला था। इतना ही नही बल्कि युवक के शव के गले मे रस्सी के निशान भी पाए गए थे जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी वहीं पुलिस युवक की मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगातार लगी हुई थी जिसके लिए युवक की तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी सांझा किया गया था।

होम स्टे मे भूपेंद्र ने की आत्महत्या bhupendra chuphal suicide case update 

सोशल मीडिया पर तस्वीर सांझा होते ही उत्तर प्रदेश के बरेली के निवासी हेमा रौतेला ने मोर्चरी में पहुंचकर शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि शव उनके भाई भूपेंद्र सिंह का है। पहले पुलिस को यह मामला हत्या का लगा लेकिन जब पुलिस ने गहनता से इसकी जांच की तो पता चला कि भूपेंद्र 6 जुलाई की सुबह 5:00 बजे हल्द्वानी पहुंचा था जहां पर उसने पंजाबी कॉलोनी में स्थित अमन होम स्टे में कमरा लिया था और इसी कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दी थी। होम स्टे के मालिक अमनदीप कालाढूंगी रोड पंजाबी कॉलोनी हल्द्वानी ने रजिस्टर में भूपेंद्र की एंट्री नहीं की थी इसके साथ ही उसने बदनामी के डर से युवक के शव को रात मे कार से टांडा जंगल ले जाकर फेंक दिया था ।

SSP मणिकांत मिश्रा का बयान आया सामने

पुलिस ने होटल के मालिक को हिरासत में लिया है। SSP मणिकांत मिश्रा ने बताया कि होम स्टे में चार ही कमरे हैं वहीं बीते रविवार की शाम को चार और ग्राहक होम स्टे पर कमरा लेने आए थे इसी दौरान जब अमनदीप ने भूपेंद्र का कमरा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद अमनदीप ने शीशे से कमरे के भीतर झाँका तो वहाँ भूपेंद्र फंदे से लटका हुआ था जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। बताते चले भूपेंद्र एक महीने पहले ही दिल्ली में रिटायर्ड अधिकारी के घर मे काम कर रहे थे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!