Ranikhet almora news: दुखद घटना से थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू, क्षेत्रवासियों में दहशत के साथ ही आक्रोश, जिलाधिकारी से की ये मांग…
उत्तराखण्ड में जहां एक ओर जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर अब लोग आवारा पशुओं के आतंक से भी परेशान होने लगे हैं। जहां आवारा कुत्तों का आतंक लोगों को घर में कैद होने का मजबूर कर रहा है वहीं सड़कों पर घूमते आवारा सांड, गाय अब तक न जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुके हैं। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां आवारा बैल के हमले से खोल्टा गांव के एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्रवासियों में भी दहशत के साथ ही आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करने, आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
(Ranikhet almora news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम बच्चे समेत दंपती की मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के कुलसीबी के खोल्टा गांव निवासी दिगंबर दत्त तिवारी पुत्र स्व. ख्याली राम, बीते रोज, अपने दो पौत्रों के साथ दुकान को जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान एक आवारा बैल ने उन पर बुरी तरह हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए जबकि उनके दोनों पोतों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन इससे पहले कि वह हल्द्वानी पहुंच पाते रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया। इस दुखद समाचार से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
(Ranikhet almora news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : आवारा कुत्तों ने महिला पर किया ऐसा हमला मौके पर ही हुई मौत