Uttarakhand Women Police: उत्तराखंड महिला पुलिसकर्मी की कोरोना से हुई मौत पिथौरागढ़ में थी तैनाती
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड पुलिस की एक महिला कर्मचारी का कोरोना से आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर महिला पुलिस कर्मी को होम आइसोलेशन में रखा गया था जहां शुक्रवार को एकाएक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिस पर पुलिस के जवान उसे जिला अस्पताल ले जाने लगे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड दिया। मृतक महिला पुलिस कर्मी की पहचान कमला के रूप में हुई है, जो पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में कार्यरत थी। कमला की मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।(Uttarakhand Women Police) यह भी पढ़िए: उत्तराखंड पुलिस में तैनात कांस्टेबल का निधन, पुलिस महकमे में शोक परिवार में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के बैजनाथ क्षेत्र की रहने वाली कमला पत्नी अशोक कोहली उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत थी। वर्तमान में उसकी तैनाती पिथौरागढ़ पुलिस लाइन के जीडी0 कार्यालय में कार्यरत थी। बताया गया है कि बीते 18 जनवरी को कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर कमला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिस पर उसे चिकित्सकीय परामर्श से पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में होम आइसोलेट किया गया था। जहां शुक्रवार को एकाएक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिस पर साथी पुलिस कर्मी, कमला को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में ले जाने लगे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड दिया। बता दें कि मृतका कमला के पति अशोक भी अभियोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। वह अपने पीछे पति के अतिरिक्त दो मासूम बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गई है। यह भी पढ़िए:दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल की मौत, परिवार में कोहराम