उतराखण्ड: बीमार माँ से मिलने जा रही थी दीपा, पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से हो गई मौत
Published on
इस वक्त एक दुःखद खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से आ रही है जहाँ बीमार मां से मिलने धारचूला आ रही सुवा निवासी दीपा बिष्ट (25 वर्ष) की मौत हो गई। बता दें कि निगालझाड़ी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दीपा 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दीपा महाविद्यालय बलुवाकोट में बीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत थी। बेटी की मौत की खबर से परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार दीपा अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सुवा से धारचूला के लिए निकली थी। लेकिन काफी समय हो जाने के बाद भी जब युवती धारचूला नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। इसके बावजूद भी उन्हे कोई जानकारी नहीं मिली दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने दीपा की खोजबीन की तो निगालझाड़ी के पास 300 मीटर गहरी खाई में उसका शव मिला। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी धारचूला लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जवान बेटी की अकस्मात मौत से परिजनों में मचा कोहराम मचा हुआ है। बताते चले की इस इलाके में यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि कुछ माह पूर्व भी इस सड़क पर पत्थर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो चुकी थी। जिला पंचायत सदस्य सुरेश जेठा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतक युवती को मुआवजा देने की मांग की है।
Gunjan Bisht UPSC exam: हल्द्वानी की गुंजन बिष्ट ने चयन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा...
Dr. Shweta manjgai Nainital teacher : 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर...
Uttarakhand group c vacancy 2024 : उत्तराखंड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेज में समूह ग के...
Nishant Kandpal ISRO Scientist : अल्मोड़ा के निशांत कांडपाल इसरो मे वैज्ञानिक के पद पर हुए...
Graphic Era university placement : अमेरिकन कंपनी वीजा ने ग्राफिक एरा के 7 छात्र-छात्राओं का 32.88...
GIC Kulsibi Ranikhet Almora: अल्मोड़ा की आयशा जहाँ और मीनाक्षी मेहरा ने फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता...