Deepak Garkoti CA Champawat: मूल रूप से चंपावत जिले के निवासी दीपक गडकोटी ने सीए ( चार्टर्ड एकाउंटेंट) परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल की विशेष उपलब्धि, क्षेत्र में खुशी की लहर. ..
Deepak Garkoti CA Champawat: उत्तराखंड के होनहार युवा आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। चाहें वह शैक्षिक परीक्षाएं हो, प्रतियोगी परीक्षाएं हो या फिर खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी परीक्षाएं ही क्यों ना हो वे अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प की बदौलत प्रत्येक क्षेत्र के नए-नए आयामों के शिखर पर पहुंच रहे हैं। जो अन्य युवाओं के लिए यकीनन प्रेरणा स्रोत है। हम आए दिन आपको ऐसे ही युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के जरिए कोई विशेष उपलब्धि हासिल की है। इसी कड़ी में आज हम आपको चंपावत जिले के दीपक गडकोटी से रूबरू करवाने वाले हैं जो सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चार्टर्ड एकाउंटेंट बने हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सल्ट की स्वाति बनी चार्टेड एकाउंटेंट, देश में हासिल की 12वीं रैंक
Deepak Garkoti chartered accountant बता दें दीपक गडकोट मूल रूप से चंपावत जिले के विकासखंड बाराकोट के ग्राम रावल गांव के रहने वाले हैं। जिन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर डिग्री हासिल की है। दरअसल दीपक ऐसा करने वाले क्षेत्र के प्रथम युवा बने हैं जिन पर सभी ग्राम वासियों को बेहद गर्व है। इतना ही नहीं बल्कि दीपक ने इस विशेष उपलब्धि को हासिल कर युवाओं के लिए एक नई मिसाल कायम की है। दीपक अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे होने के साथ-साथ बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के बालक रहे हैं जिसके कारण उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली जाकर ली और आज चार्टर्ड एकाउंटेंट बनकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दरअसल दीपक के पिता उर्वा दत्त पूर्व मे मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर रहे हैं और वर्तमान में वह कृषि कार्य करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे हैं जबकि दीपक की माँ एक गृहणी है। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई बहनों को दिया है। उनकी इस विशेष उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- पिता पहाड़ में चलाते हैं चाय की दुकान बेटा हितेश बना चार्टर्ड अकाउंटेंट मां है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता