Dehradun airport Expansion News: दूसरी बार देहरादून एयरपोर्ट का किया जा रहा विस्तार, 10 दिन के भीतर मकान व दुकान खाली करने के दिए निर्देश…
Dehradun airport Expansion News: गौरतलब हो कि देहरादून एयरपोर्ट पर सभी तरह के विमान हेलीकॉप्टर आदि की लैंडिंग के लिए व यात्रियों की सुविधा के लिए करीब 2 साल पहले कैट- 1 लाइट लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके चलते चोरपुलिया पुराने जॉली ग्रांट बाजार और आसपास से कैट -1 लाइट लगाने के लिए जमीन ली गई है। जिसमें 10 परिवारों के मकान और करीब 25 दुकान होटल आदि तोड़े जा रहे हैं। जिसके पश्चात यह जमीन एयरपोर्ट प्रशासन को हैंडओवर कर दी जाएगी तथा इस जमीन पर कैट लाइट लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर 1.955 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहण किया गया है तथा प्रभावितों को 10 दिनों का नोटिस दिया गया है लेकिन यदि प्रभावित अधिक समय की मांग करते हैं तो उनसे बातचीत की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Good news: पंतनगर एयरपोर्ट बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित की जाएगी एयरो सिटी….
Dehradun airport News बता दें पिछले साल नवंबर में एयरपोर्ट विस्तारीकरण प्रभावितों को अवार्ड होने के बाद अप्रैल से लेकर जुलाई तक मुआवजा बांटा गया था और इसके लिए उन्हें अपना नया मकान बनाने या सामान शिफ्ट करने के लिए कम से कम 6 माह का समय दिए जाने की मांग की जा रही है। एयरपोर्ट पर कैट- 1 लाइटों को लैंडिंग साइड की तरफ रनवे शुरू होने से पहले लगाया जाता है जो आसमान में पायलट को रनवे दिखने में सहायता करती है जिससे लैंडिंग आसान होती है तथा कम दृश्यता में भी विमान आसानी से उतर जाते हैं। दरअसल एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस), डॉप्लर बेरी हाई प्रीक्वेंसी ओमनी रेंज (डीवीओआर), रनवे विजुअल रेंज (आपीआर), पॉज इंडिकेटर और दूसरे लैंडिग सिस्टम पहले ही लगे हुए हैं लेकिन अधिक खराब मौसम में फ्लाइट को रद्द या डाइवर्ट करना पड़ता है जिसमें यह सुविधा विशेष काम आने वाली है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बनेगें दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव की सरकार से हुई बात