Dehradun bus accident : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई प्राइवेट बस, बच्चे समेत दो की गई जिंदगी, यात्रियों में मची चीख पुकार... Dehradun bus accident Shimla bypass : उत्तराखंड में इन दिनों भीषण सड़क हादसों ने अपना कहर कुछ इस कदर बरपा रखा है कि रोजाना प्रदेश के किसी न किसी कोने से सड़क हादसे की खबरें सामने आती रहती है जिसमें अभी तक कई सारे लोग अपनी जान गवा चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर आज राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें एक बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के आईएसबीटी से विकासनगर की ओर जा रही प्राइवेट बस आज सोमवार की दोपहर करीब 2:00 बजे सहसपुर थाना इलाके के विकासनगर क्षेत्र में शिमला बाईपास पर सिंघलीवाला मे सामने से आ रहे लोडर ऑटो से भिड़ गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमे लोडर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क से नीचे पलट गया जबकि 14 यात्रियो से भरी बस भी सड़क पर पलट गई जिसके चलते यात्रियों की चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक बस में अधिकतर स्कूली बच्चे सवार थे जिसमे हादसे के दौरान एक बच्चे समेत दो लोगो की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर ग्राफिक एरा अस्पताल पहुॅचाया वहीं दोनो मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान बस ने दो बार पलटी मारी थी जिसके कारण कई सारे यात्री बस के नीचे दब गए थे हालांकि ग्रामीणों ने बस को उठाने में पुलिस प्रशासन की मदद करते हुए घायलों को अस्पताल भेजने मे पूर्ण सहयोग किया।