Connect with us
Dehradun CMI Hospital nurse thrashes man for molesting him video viral on social media uttarakhand latest news live
Image : social media ( Dehradun nurse viral video)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun news: देहरादून CMI अस्पताल में बवाल, छेड़छाड़ करने पर नर्स ने कर दी धुनाई

Dehradun nurse viral video: CMI अस्पताल में नर्स के साथ बदतमीजी करने पर पूर्व फौजी पर हुई थप्पड़ों की बरसात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल...

Dehradun CMI Hospital nurse thrashes man for molesting him video viral on social media uttarakhand latest news live: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर सीएमआई अस्पताल में मरीज के साथ आए एक पूर्व फौजी ने अस्पताल की महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि उन पर अश्लील कमेंट भी किए जिसके चलते महिला नर्स ने अधेड़ व्यक्ति पर लगातार तमाचे जड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े :Haridwar women delivery Video: हरिद्वार में महिला ने अस्पताल के फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को राजधानी देहरादून के सीएमआई अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ,जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक नर्स एक अधेड़ व्यक्ति ( पूर्व फौजी) को लगातार थप्पड़ जड़ रही है। दरअसल यह पूरा मामला बीते गुरुवार की रात का है जब बंजारावाला का निवासी रमेश सिंह अपनी सास का इलाज कराने के लिए सीएमआई अस्पताल पहुंचा। इस दौरान उसने नर्स के साथ छेड़खानी और आपत्तिजनक बातें करनी शुरू की। इतना ही नहीं बल्कि रमेश ने नर्स को साथ चलने के लिए कहा जिसके बदले उसे पैसे देने की बात भी कहीं। रमेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी से परेशान है। रमेश सास का इलाज कराने आया था लेकिन वह नर्स से कह रहा था कि अगर वह उसके साथ चलने को राजी हो जाए तो वह पत्नी और सास को भी रास्ते से हटा देगा। जिसके लिए रमेश ने नर्स को रूपयों की पेशकश भी की।

सास का इलाज कराने अस्पताल पहुँचे पूर्व फौजी की फिसली नीयत

हालांकि नर्स के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने स्टाफ को बुलाकर उस पर लगातार थप्पड़ बरसाए। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी रमेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चले आरोपी रमेश सेना से रिटायर्ड है जो वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। आरोपी की खुद दो बेटियां है। आरोपी की सास 13 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती है जिसकी देखरेख के लिए आरोपी अस्पताल पहुंचा था लेकिन इस दौरान वह महिला नर्स पर ही बुरी नजर रखने लगा।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!