Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt=uttarakhand engineer made a jacket for social destinating"

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड के युवा ने बनाई एक ऐसी जैकेट, जो डॉक्टर और पुलिस वालों को रखेगी कोरोना से सेफ

uttarakhand: डाक्टर, पुलिस कर्मियों सहित सभी कोरोना वारियर्स के लिए फायदेमंद है ये जैकेट..

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है, इसी कारण देश-विदेश में क‌ई लोग इससे बचाव की खोजबीन में लगे हुए हैं। देवभूमि उत्तराखंड में भी ऐसे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की कोई कमी नहीं है जो दिन-रात एक करके कोरोना से लोगों को बचाने के लिए न‌ई-न‌ई वस्तुओं का आविष्कार कर रहे हैं। राज्य के देहरादून जिले के युवा इंजीनियरों ने आज फिर एक ऐसी ही जैकेट का निर्माण किया है जो न केवल लोगों को कोरोना संक्रमण से दूर रखेगी अपितु इसमें लगे सेंसर लोगों से शारीरिक दूरी को भी बनाए रखेगे‌। जी हां.. राज्य के देहरादून जिले के कुछ युवा इंजीनियरों ने एक ऐसी जैकेट का निर्माण किया है जिसको पहनने वाला व्यक्ति भूलकर भी शारीरिक दूरी का उल्लघंन नहीं कर पाएगा। इंजीनियरों का कहना है कि यह जैकेट न केवल कोरोना वारियर्स के लिए फायदेमंद साबित होगी बल्कि उनके बीच एक निश्चित दूरी भी बनाए रखेगी।


यह भी पढ़ें- लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखण्डियों की मदद को आगे आई कांग्रेस, लांच किया एप..

जैकेट में एक डिवाइस के साथ लगाए गए हैं चार सेंसर, जो चेतावनी ध्वनि के द्वारा बनाए रखेंगे शारिरिक दूरी:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के देहरादून जिले के युवा इंजीनियरों ने एक ऐसी जैकेट का निर्माण किया है जो अति आवश्यकीय सेवा में लगे कोरोना वारियर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। जैकेट को तैयार करने वाले एवं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के चूलाकोट गांव निवासीअभिलाष सेमवाल का कहना है कि इस जैकेट में एक डिवाइस के अलावा चार सेंसर लगाए गए हैं। डिवाइस से जुड़े ये सभी सेंसर जैकेट पहनने वाले व्यक्ति को हमेशा अन्य लोगों से एक मीटर दूर रखेंगे। यदि कोई भी दूसरा व्यक्ति गलती से भी उस व्यक्ति के एक मीटर के दायरे में आएगा तो तुरंत सक्रिय होकर डिवाइस के माध्यम से जैकेट पहने उस व्यक्ति को सतर्क भी करेंगे। व्यक्ति को सतर्क करने के लिए डिवाइस से चेतावनी ध्वनि बजेगी, जो हर तीन से पांच सेकेंड में तब तक बजती रहेगी, जब तक कि दूसरा व्यक्ति एक मीटर से ज्यादा दूरी न बना लें। इतना ही नहीं डिवाइस के माध्यम से इस दूरी को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में लगी बेट्री मात्र एक घंटे में चार्ज होकर 24 घंटे तक काम करेगी।


यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी, बिना मास्क के बाजार ग‌ए और कट गया चालान

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top