Connect with us
Uttarakhand news: Dehradun haldwani pantnagar pithoragarh HELICOPTER service and its fare

उत्तराखण्ड

देहरादून- हल्द्वानी – पंतनगर- पिथौरागढ़ हेली सेवा की चल रही है एडवांस बुकिंग ,जानिए किराया सूची

उत्तराखंड में लोगों को भा गई पवनहंस की हेली सेवा देहरादून- हल्द्वानी – पंतनगर- पिथौरागढ़ हेली सेवा की चल रही है एडवांस बुकिंग

लम्बे समय से अटकलों पर चल रही प्रदेश की हेली सेवा उत्तराखंड में गत आठ अक्तूबर से शुरू हुई। गौरतलब है कि यह हेली सेवा देहरादून- हल्द्वानी – पंतनगर- पिथौरागढ़ के बीच सुचारु हुई है। हेली सेवा को यात्रियों से भी काफी अच्छी प्रतिकिया मिल रही है। सबसे खास बात तो यह है कि किराया ज्यादा होने के बावजूद सेवा फुल चल रही है, साथ ही आगे की बुकिंग भी आ रही हैं। जिसके चलते विभाग इस रूट पर किराए में और राहत देने पर विचार कर रहा है। बीते सप्ताह को उड़ान योजना के तहत देहरादून से वाया हल्द्वानी, पंतनगर होते हुए पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू हुई थी।

देहरादून से पिथौरागढ़ – 7999
देहरादून से हल्द्वानी – 5967
देहरादून से पंतनगर – 5967
हल्द्वानी से पिथौरागढ़ – 4865
हल्द्वानी, पंतनगर के बीच हवाई सेवा के लिए भी यात्रियों का अच्छा रूक्षान देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कोशिश की जा रही है कि पिथौरागढ़ के लिए किराए में थोड़ा और राहत मिल सके। हेली सेवा की बेहतरीन सर्विस का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की पिथौरागढ़ हेली सेवा के लिए पवनहंस के पास एडवांस बुकिंग चल रही हैं।



More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!