uttarakhand temperature in may: देहरादून हल्द्वानी में तापमान पहुंचा 41 पार, गर्मी ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड, हीट वेव का अलर्ट जारी, बचें हीट स्ट्रोक से…..
uttarakhand temperature in may: राजधानी देहरादून समेत कुमाऊं के हल्द्वानी शहर और पिथौरागढ़ जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने के कारण गर्मी ने अपने बीते सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये है और इसी के साथ देहरादून, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ का सामान्य तापमान 6 डिग्री और अधिक बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया है। गर्मी के चलते हल्द्वानी ,पिथौरागढ़ ,देहरादून के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर लोग जरूरी कामों से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया है की आने वाले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ ही हीट वेव भी लोगों को परेशान करने वाली है। मौसम विभाग ने हीट वेव का यलो अलर्ट जारी करते हुए हीट स्ट्रोक से बचने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सात जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में भीषण गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं जिसके चलते चिलचिलाती गर्मी के साथ ही हीट वेव भी लोगों को परेशान करने लगी है। बताया गया है कि राजधानी देहरादून में गर्मी ने बीते 10 वर्षों के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़े है तो वहीं दूसरी और हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में पड़ने वाली इस गर्मी ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल मई के माह में देहरादून , पिथौरागढ़, हल्द्वानी के सामान्य तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते सामान्य तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। दूसरी ओर मौसम वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ने के साथ ही लोगों को हीट वेव भी सताने वाली है। बीते वर्षों में देहरादून के तापमान की अगर बात की जाए तो वहां पर तापमान 41 डिग्री तक कभी नहीं पहुंचा लेकिन इस बार तापमान मे अधिक बढ़ोतरी हुई है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा करवट, बिजली चमकने के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपदों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की आशंका जताई गई है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए रविवार देर शाम राज्य के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने की खबरें सामने आ रही है।
शहर अधिकतम तापमान
देहरादून – 41 डिग्री
हल्द्वानी- 41 डिग्री पार
पिथौरागढ़- 31 डिग्री