Dehradun Haridwar highway accident: देहरादून हरिद्वार हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा मां बेटे ने मौके पर तोड़ा दम
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। राज्य के किसी ना किसी कोने से लगभग रोज ही दर्दनाक सड़क हादसो की खबर सुनने को मिलती है। राज्य में होने वाले सड़क हादसों का एक कारण वाहन का तीव्र गति में होना भी होता है। अभी तीव्र गति के कारण होने वाले सड़क हादसे की खबर राज्य के देहरादून जिले के ऋषिकेश से सामने आ रहीं है।जहां देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिद्दरवाला इंटर कॉलेज के पास सड़क के किनारे खड़े मां बेटे को बिलासपुर हिमाचल से हरिद्वार की ओर जा रही हाई स्पीड कार ने जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे दोनों लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी कार चालक को पकड़कर कार को कब्जे में ले लिया है।(Dehradun Haridwar highway Accident)
यह भी पढिए:उत्तराखंड: ममता हुई फिर से शर्मसार अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिद्दरवाला इंटर कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़े मां बेटे को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मृतकों की पहचान त्रिलोक सिंह उम्र 41 वर्ष व भवानी देवी उम्र 63 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार भवानी देवी अपने बेटे त्रिलोक सिंह को बस में बैठाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रही थी तभी अचानक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से हरिद्वार आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। बताते चलें कि त्रिलोक सिंह को दिल्ली जाना था जहां से उसकी जर्मनी के लिए फ्लाइट थी। त्रिलोक सिंह के दो भाई पहले से ही जर्मनी में कुक है। त्रिलोक सिंह भी कुक की नौकरी करने जर्मनी जा रहा था। मां बेटे की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। त्रिलोक सिंह अपने पीछे पिता, पत्नी और दो बेटों को रोते बिलखते छोड़ गया।वहीं, कार चालक का नाम मनीष कुमार है जो हिमाचल के बिलासपुर का रहने वाला है।मनीष अपने परिजनों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था कार में मनीष सहित परिवार के 5 लोग सवार थे।