Dehradun Hit and Run Case : बेकाबू मर्सिडीज़ कार ने 6 लोगों को रौंदा, 4 मजदूरो ने तोड़ा दम, आरोपी चालक गिरफ्तार, 12 साल के भांजे को घुमाने निकला था चालक… Dehradun Hit and Run Case : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार का कहर देखने को मिला जिसने 4 लोगो की ज़िंदगियां एक झटके मे तबाह कर उनके परिजनों को जीवन भर का गम दे दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक वंश कत्याल मौके पर फरार हो गया था जिसको खोजने में पुलिस देर रात से लगी हुई थी। वहीं आज गुरुवार को पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई जिसमे कई सारे पहलू सामने निकलकर आए हैं। यह भी पढ़े :Dehradun News: देहरादून राजपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों की ली जिंदगी…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में बीते बुधवार की देर रात राजपुर रोड स्थित साई मंदिर के पास चंडीगढ़ नंबर की एक बेकाबू मर्सिडीज़ कार ने मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार मजदूरों को बेरहमी से रौंद दिया था जिसके चलते उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि इसके बाद कार चालक ने सड़क पर खड़े स्कूटर को भी जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण स्कूटर पर बैठे दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भयावह हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके पर फरार हो गया था । जिसकी तलाश लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा जारी थी। वहीं आज गुरुवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने हिट एंड रन के मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में पाया गया कि 22 वर्षीय आरोपी कार चालक अपने 12 वर्षीय भांजे को घूमाने के लिए ले गया था। वहीं कार आरोपित के जीजा के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद आरोपी अपने भांजे को घर पर छोड़कर फरार हो गया था । पुलिस द्वारा सहस्त्रधारा में खाली पड़े प्लॉट से मर्सिडीज़ कार को बरामद किया गया था। वहीं सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चालक का भागने का वीडियो भी सामने आया जिसके जरिये आरोपी हिरासत में लिया गया । हालांकि इस संबंध में वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर देहरादून पुलिस की एक टीम रात के समय ही दिल्ली के लिए रवाना हुई और पूरी जानकारी के बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के संबंध में जानकारी जुटाई थी । कार की रफ्तार 70 से 75 के बीच बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार को खड़ी करके दोस्त की स्कूटी लेकर भाग गया था। इस मामले में बच्चे से भी पूछताछ की गई है।