Connect with us
Uttarakhand news: Dehradun LPG cylinder blast Patel Nagar area
Image : social media ( Dehradun LPG cylinder blast)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun News: देहरादून में घर में एलपीजी सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट बच्चों समेत पांच लोग झुलसे

Dehradun LPG cylinder blast   : घर में एलपीजी सिलेंडर के कारण हुआ जोरदार धमाका, तीन बच्चों समेत पांच लोग झुलसे, क्षेत्र में मचा हड़कंप..

Dehradun LPG cylinder blast  : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर घर में रखें रसोई गैस सिलेंडर में गैस रिसाव होने के कारण जोरदार धमाका हुआ जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना को घटित होता देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था।

यह भी पढ़े :Haldwani live news today: हल्द्वानी खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, चार लोग झुलसे

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले व वर्तमान में राजधानी देहरादून के पटेलनगर के निवासी 38 वर्षीय विजय साहू पुत्र अशरफी लाल अपनी पत्नी सुनीता व तीन बच्चों के साथ पटेलनगर में एक छोटे कमरे में रहते है। दरअसल बीते 26 जुलाई की देर रात को विजय साहू के घर का कमरा व खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे इसी दौरान कमरे मे खाने का गैस सिलेंडर लगा हुआ था जिसमे धीरे-धीरे रिसाव होता रहा और रविवार की सुबह 6:45 बजे बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग हुई इतने में ही कमरे में रखे गैस में आग लग गई और जोरदार धमाका हो गया जिसके कारण परिवार के सभी लोग झुलस गए जिनमे चीख पुकार मच गई ।

तीन बच्चों समेत परिवार के पाँच लोग झुलसे

हादसे को घटित होता देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया वही सभी घायलों को उपचार के लिए देहरादून अस्पताल भिजवाया गया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!