Dehradun -Lucknow special train : देहरादून -लखनऊ के बीच त्योहारी सीजन में चली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, आगामी कुछ दिनों तक मिलेगी यात्रियों को सुविधा…..
Dehradun -Lucknow special train Time Table : उत्तराखंड में त्योहारी सीजन को ध्यान मे रखते हुए राजधानी देहरादून से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बीच विशेष पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू कर दी गई है जिससे यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा रही है जो आगामी कुछ दिनों तक उपलब्ध रहने वाली है। दरअसल इस ट्रेन को विशेष रूप से त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ भाड़ को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है ताकि लोगों को यात्रा में सहूलियत और टिकट बुकिंग में परेशानी ना हो। इस विशेष ट्रेन सेवा के तहत यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा जिससे उन्हें त्योहारों के दौरान यात्रा मे आसानी होगी।
यह भी पढ़िए: UTTARAKHAND: जल्द होगी LT शिक्षकों, ANM, नर्सिंग आफिसर के 3315 पदों पर बंपर भर्ती
बता दें उत्तराखंड में त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए राजधानी देहरादून से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई गई जिसका संचालन आगामी कुछ दिनों तक रहने वाला है जो यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। दरअसल इस बार त्योहारों को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन से कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई थी जिससे यात्रियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। वहीं यूपी के पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद डीआरएम ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया इसके बाद बीते गुरुवार को एक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी मिली। जबकि रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार देहरादून से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है।
देहरादून रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन शाम के सवा 6 बजे रवाना हुई और लखनऊ पहुंची। देहरादून से इस ट्रेन का संचालन 8 नवंबर तक और लखनऊ से 9 नवंबर तक किया जाएगा। त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज संगम योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए हैं जिससे यात्रियों को ट्रेन के सफर में राहत मिलेगी।