Dehradun marriage bus accident : देहरादून से दिल्ली के लिए लौट रही बारातियों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बारातियों में मची चीख पुकार….
Dehradun marriage bus accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर बारातियों को लेकर दिल्ली लौट रही बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुई है। ये हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें बस में सवार बारातियों की मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे मे कई बाराती घायल हुए हैं।
Dehradun news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रात बस संख्या UP15CT-8271बारातियो को लेकर दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुँची थी। तभी वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जैसे ही बारातियों की बस बस को दिल्ली के संगम विहार के लिए वापस लौटने लगी तो डोईवाला के टोल प्लाजा ( लच्छीवाला) मनी माई मंदिर के पास पहुंचते ही बस मे कुछ तकनीकी खराबी आने लगी जिसके चलते बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर सीधा डिवाइडर से टकरा गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी की इसमे बस के सामने वाला शीशा चकनाचूर हो गया। इतना ही नहीं बल्कि इस हादसे में कई सारे बारातियों को गंभीर चोटें आई हैं। जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ से उन्होंने सभी घायलों को उपचार के लिए डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । बताया जा रहा है कि बस में हादसे के दौरान 30 बाराति सवार थे वो तो गनीमत रही की बस डिवाइडर से टकराई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। यह भी पढ़ें- Gangolihat Pithoragarh news: पिथौरागढ़ बहन को घर छोड़ने जा रहे भाई की चली गई जिंदगी
घायलों की सूची:-
० नरेन्द्र वंसवाल उम्र 40 वर्ष
० चन्द्रवती उम्र 40 वर्ष
० वैशनवी उम्र 11 वर्ष
० दीपक कुमार उम्र 44
० अन्जू उम्र 36 वर्ष
० सानवी उम्र 13 वर्ष
० नवीन उम्र 22 वर्ष
० राजेंद्र प्रसाद उम्र 46 वर्ष
० निवांश उम्र 05 वर्ष
० बबलू उम्र 36 वर्ष
० सुमित उम्र 38 वर्ष
० मंजू ( 44 वर्ष)