Dehradun Prayagraj Link Express: आगामी दस जून से लागू होगी नई व्यवस्था, सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस का संचालन..
हरिद्वार देहरादून से संगम स्थल प्रयागराज की यात्रा करने वाले उत्तराखण्ड के लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक सुखद खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार आगामी दस जून से देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा। बता दें कि अभी तक भारतीय रेलवे द्वारा यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही संचालित की जाती है। अब ट्रेन के सप्ताह में पांच दिन संचालित होने से जहां इससे संबंधित रूट के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी वहीं उनका सफर भी काफी सहज और सरल हो जाएगा। भारतीय रेलवे द्वारा यह निर्णय इस रूट पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए लिया गया है।
(Dehradun Prayagraj Link Express)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कृपया यात्री ध्यान दें! हरिद्वार से 1 से 5 जून तक चलने वाली 10 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दस अप्रैल से देहरादून और प्रयागराज के मध्य संचालित होने वाली देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस अब सप्ताह में पांच दिन संचालित होंगी। इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जहां यह ट्रेन देहरादून से सोमवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को चलती है वहीं दस जून से यह मंगलवार और शुक्रवार को भी देहरादून से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। अर्थात देहरादून से अब इस ट्रेन का संचालन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा। इसके विपरित प्रयागराज से यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को देहरादून के लिए रवाना होगी।
(Dehradun Prayagraj Link Express)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यात्री ध्यान दें! नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें रहेंगी दो दिन निरस्त देखें पूरी सूची