उत्तराखण्ड : स्कूटर सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक को मारी गोली, 12 लाख रुपए लूटकर हुए फरार
देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इस खबर से ही लगाया जा सकता है कि राज्य की राजधानी देहरादून में एक पेट्रोल पंप मालिक को स्कूटर सवार बदमाशों ने पहले गोली मारी और फिर 12 लाख रुपए लुटकर फरार हो गए। घायल व्यापारी को स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को मदद से सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया जहां व्यापारी का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उनके कंधे में गोली फंसी है। इधर पुलिस ने घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूरे शहर की नाकेबंदी कर ताबड़तोड़ चेकिंग शुरू कर दी है। परंतु खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसके साथ ही पुलिस आसपास के सभी इलाकों में लगे सीसीटीवी भी चेक कर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी के बैग में करीब 12 लाख रुपए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना देहरादून जिले के प्रेमनगर के विंग नंबर एक की है। बताया गया है कि शहर के एक बड़े पेट्रोल पम्प कारोबारी गगन भाटिया अपनी सेंट्रो कार से घर की ओर जा रहे थे , तभी अचानक रात के करीब साढ़े नौ बजे स्कूटर सवार दो बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में व्यापारी की कार के आगे अपना स्कूटर लगाकर उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि गगन पूरा माजरा समझ पाते उनमें से एक बदमाश कार की खिड़की के पास आ गया और रूपयों से भरा हुआ उनका बैग निकालने लगा। गगन ने बैग पकड़ लिया और बदमाश को धक्का देकर कार बैक करने लगे। तभी दूसरे बदमाश ने गगन को बाहर निकाला और उनके कंधे में गोली मार दी और दोनों बदमाश रूपयों भरा बैग लेकर फरार हो गए। गोली लगने से लहुलुहान हुए गगन जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर मौका-ए-वारदात पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी और उन्होंने गगन को नजदीकी सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।