Connect with us
Dehradun Bus Accident. Jpg

उत्तराखण्ड

देहरादून स्कूल बस हादसे में घायल छात्र नितेश नेगी ने भी तोड़ा अस्पताल में दम

Dehradun Bus Accident: सोमवार को देहरादून के विकास नगर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र नितेश नेगी ने भी तोड़ा दम

गौरतलब है कि सोमवार को देहरादून में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जहां एक छात्रा सृष्टि चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी, वही गंभीर रूप से घायल छात्र नितेश नेगी की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि सोमवार को देहरादून जिले के विकास नगर क्षेत्र के जलालिया बैरियर के पास स्कूल बस सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में एक बड़े पेड़ से जा टकराई जिसमें एक छात्रा के मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र नितेश की दूसरे दिन मंगलवार को देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।(Dehradun Bus Accident)
यह भी पढ़िए:
उत्तराखंड: देहरादून स्कूल बस हादसे में 12 वर्षीय छात्रा सृष्टि की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र नितेश की भी इलाज के दौरान आज मृत्यु हो गई। बता दें कि सोमवार को लक्ष्य पब्लिक स्कूल की बस वन विभाग बैरियर के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में एक पेड़ से जा टकराई जिसमें एक छात्रा सृष्टि चौहान उम्र 11 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र नितेश नेगी उम्र 13 वर्ष पुत्र दलवीर सिंह नेगी मूल निवासी ग्राम भंदरोटा खत पजगांव तहसील कालसी हाल निवासी डाकपत्थर की आज इलाज के दौरान मौत हो गई । सृष्टि की मौत के बाद उसके पिता ने चालक तथा स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।स्कूल बस हादसे में छात्रा सृष्टि और छात्र नितेश की मौत से जौनसार-बावर के मटियावा व भंदरोटा गांव में मातम छाया हुआ है। वही घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना उसकी आंखें भर गई। छात्र का पंचनामा कर शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!