Dehradun school closed tomorrow fake order viral still not announced holiday: सोशल मीडिया पर वायरल देहरादून जिले में मंगलवार 12 अगस्त को स्कूलों के अवकाश संबंधी आदेश पूरी तरह फर्जी, छुट्टी भ्रामक खबर हो रही प्रसारित…
Dehradun school closed tomorrow fake order viral still not announced holiday: मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। बात मंगलवार 12 अगस्त की करें तो मौसम विभाग द्वारा भारी से भारी बारिश का रेड एवं आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिस कारण छात्र छात्राओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अभी तक राज्य के 8 जनपदों में अवकाश घोषित कर दिया गया है । इसी बीच देहरादून जिले के स्कूलों में अवकाश संबंधी एक भ्रामक आदेश भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जिसके मुताबिक मंगलवार 12 अगस्त को देहरादून जिले में सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand school closed tomorrow: 8 जिलों में मंगलवार 12 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल
देर रात या मंगलवार सुबह तक टूट सकती है देहरादून जिला प्रशासन की नींद, अवकाश संबंधी वास्तविक आदेश हो सकता है जारी….
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर और आदेश बिल्कुल असत्य यानी पूरी तरह फर्जी है। अभी रात के दस बजे तक देहरादून जिला प्रशासन ने इस संबंध में कोई भी आदेश जारी नहीं किया है। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया है कि भ्रामक आदेश प्रसारित करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम की एवं बीएनएस की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि वैसे भी देहरादून जिला प्रशासन देर रात या सुबह सुबह स्कूल में अवकाश संबंधी आदेश जारी करने को मशहूर हैं। जिसकी बानगी सोमवार सुबह भी देखने को मिली है। आज भी शायद देर रात तक या कल मंगलवार सुबह देहरादून जिले में स्कूलों के अवकाश संबंधी आदेश जारी हो सकता है, बाकी तो जिला प्रशासन ही जाने।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: 14 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ भारी बारिश का रेड आरेंज अलर्ट जारी