Dehradun Scooty accident : दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए जा रहे स्कूटी सवार तीन दोस्तों की गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम..
Dehradun Scooty accident : उत्तराखंड में सड़क हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते प्रदेश में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर स्कूटी सवार तीन युवकों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जिंदगी चली गई। इस घटना के पास है मृतको के परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में लगातार जुटी हुई है।
यह भी पढ़े :Khatima scooty accident खटीमा डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को रौंदा पत्नी की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के विकास नगर क्षेत्र के सेलाकुई मे स्थित कंपनी में कार्यरत 20 वर्षीय सूरज 26 वर्षीय मुकेश 22 वर्षीय अनिल बीते रविवार की रात 11:10 पर अपने जमालपुर के दोस्त सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी में दोबारा शराब के ठेके पर जा रहे थे तभी जैसे ही उनकी स्कूटी विकासनगर सेलाकुई थाना क्षेत्र में लेबर चौक के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी चालक सूरज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुकेश और अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी रहागीरों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी।
उपचार के दौरान मुकेश और अनिल ने तोड़ा दम ( Dehradun Scooty accident)
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक सूरज के शव को कब्जे में लिया वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश और अनिल को सीएचसी प्रेमनगर ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है इसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।