Uttarakhand Roadways Volvo Bus: देहरादून से गुरुग्राम और दिल्ली के लिए चलने वाली वोल्वो बसों में से 5 बसों का संचालन उत्तराखंड रोडवेज द्वारा किया गया बंद
लगातार घटती यात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तराखण्ड रोडवेज दिल्ली बसों की संख्या में आए दिन कटौती करता जा रहा है बीते रोज जहां काठगोदाम डिपो से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली छः वाल्वो बसों का संचालन रोडवेज प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया वहीं अब ऐसी ही एक खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां से दिल्ली-गुरूग्राम के लिए चलने वाली पांच बसों का संचालन भी रोडवेज प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया है। बता दें कि इन बसों में जहां चार बसें दिल्ली के लिए संचालित होती थी वहीं एक बस यात्रियों को लेकर गुरूग्राम के लिए जाती थी। विदित हो कि अभी कुछ दिन पहले ही रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली, गुरुग्राम एवं हल्द्वानी जाने वाली वाल्वो बस की संख्या में भारी कटौती की थी।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड से दिल्ली के इस रूट पर छह रोडवेज बसों का संचालन किया गया बंद
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून ग्रामीण डिपो से दिल्ली गुरूग्राम के संचालित बसों की संख्या में एक बार फिर से कटौती की गई है। इस बार पांच बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसका कारण रोडवेज प्रबंधन द्वारा यात्रियों की उपलब्धता में कमी को बताया गया है। इस संबंध में डिपो के एजीएम केपी सिंह का कहना है कि दिल्ली जाने के लिए नियमित सुबह पांच बजे, दोपहर 12 बजे, शाम पांच बजे एवं रात 11 बजे जाने वाली वाल्वो में यात्री नहीं मिल रहे, इसलिए बसों को निर्धारित समय से एक घंटा देरी में भी जैसे-तैसे भेजना पड़ रहा है। जिस कारण इन बसों का संचालन बंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यात्रियों का अभाव होने तक बसें निरस्त ही रहेंगी। इसके अतिरिक्त दिल्ली के लिए हाल ही में लगाई गई एसी जनरथ बस सेवा भी यात्रियों के अभाव में निरस्त कर दी गई है। इतना ही नहीं गुरूग्राम के लिए भी एक बस निरस्त की गई है। (Uttarakhand Roadways Volvo Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चुनाव ड्यूटी में रोडवेज और स्कूल बसें भी होंगी इस्तेमाल