Dehradun Weekly Lockdown: इस रविवार भी रहेगी देहरादून में साप्ताहिक बंदी, आवश्यक सेवाओं के साथ ही मिठाई की दुकानों और सैलूनों को खोलने की मिलेगी छूट..
राजधानी देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीते रविवार से एक बार फिर एकदिवसीय साप्ताहिक बंदी (Dehradun Weekly Lockdown) की राह अपनाई थी। इसी के तहत जहां बीते रविवार को देहरादून की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, शापिंग मॉल्स आदि बंद रहे। वहीं प्रशासन के आदेश पर इस रविवार यानी आज भी देहरादून में बाजार आदि बंद रहेंगे। हालांकि जिला प्रशासन ने इस रविवार को साप्ताहिक बंदी में कुछ छूट भी दी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस रविवार को दूध की डेयरी, पेट्रोल पम्प, दवाई की दुकानें, सब्जी की दुकानें जैसी आवश्यक सेवाओं के साथ ही मिठाई की दुकानें, सैलून, बेकरी, मीट-मछली के अलावा फूलों की दुकानें भी खुली रहेगी। इसके साथ ही होम डिलीवरी की भी छूट होगी। हालांकि साप्ताहिक बंदी के दौरान वहीं मिठाई की दुकानें खोली जा सकती है जिनमें रेस्तरां (रेस्टोरेंट) की सुविधा ना हो। बता दें कि बीते रविवार को इन सभी दुकानों को खोलने पर भी जिला प्रशासन ने पाबंदी लगाई थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मैदान के बाद पहाड़ भी लॉकडाउन की चपेट में, यहां घोषित हुआ 72 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से की सहयोग की अपील, प्रशासन द्वारा जारी नियमों का उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई:-
राज्य की राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के अनुसार देहरादून में इस रविवार भी साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। जिलाधिकारी ने आम जनता से साप्ताहिक बंदी में प्रशासन का सहयोग करने, मास्क आदि पहनने, बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील करते हुए कहा है कि साप्ताहिक बंदी के लिए प्रशासन द्वारा जारी नियमों का उल्लघंन करने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सभी सिटी मजिस्ट्रेट तथा उपजिलाधिकारियों को साप्ताहिक बंदी को कठोरता से लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साप्ताहिक बंदी के दौरान जिला प्रशासन की योजना सभी नगर निकायों में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कराने की है ताकि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। विदित हो कि दिपावली के बाद से राज्य में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण अपनी पैठ जमाने लगा है। दिन-प्रतिदिन 400-500 के आसपास नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। बीते शनिवार को भी 680 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में शादी के दिन ही दूल्हा निकला कोरोना संक्रमित, स्थगित हुई शादी