Dehradun education city news : छात्र-छात्राओं को मिलने जा रही बड़ी सौगात ,हायर एजुकेशन का हब बनेगा देहरादून, 900 बीघा जमीन पर तैयार होगी एजुकेशन सिटी….
Dehradun education city news: देहरादून में अब एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है जिसके चलते देहरादून को उच्च शिक्षा का हब बनाने की तैयारी की जा रही है इसके लिए राज्य सरकार देहरादून में 900 बीघा जमीन पर एजुकेशन सिटी स्थापित करने की योजना बना रही है। इस योजना के तहत छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए उत्कृष्ट सुविधा एवं संसाधन प्रदान किए जाएंगे जो विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को आकर्षित करेगी इसके साथ ही यहां पर विद्यार्थियों के लिए नए अवसर और संभावनाएं पैदा होगी। दरअसल इस पहल का उद्देश्य युवाओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराना है जिससे राज्य और देश दोनों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा उठेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्मार्ट मीटर में 100 रुपए के रिचार्ज करने पर भी हो जाएगा घर में उजियारा
uttarakhand education city dehradun बता दें देहरादून स्कूली शिक्षा के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है जिसे अब हायर एजुकेशन हब बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए देहरादून के डाक पत्थर क्षेत्र में इन दिनों 900 बीघा जमीन पर एजुकेशन सिटी स्थापित करने का रोड मैप तैयार हो रहा है। जिसे कसल्टेंट एजेंसी ने हायर कर लिया है और अब एजुकेशन हब बनाने के लिए इस क्षेत्र को विकसित करने का काम जारी है। बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतर रैंक रखने वाले शैक्षणिक संस्थाओं को ही तवज्जो देने के मूड में है ऐसे में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के साथ कंपटीशन करने वाले बड़े संस्थानों पर भी सरकार का फोकस है। खास बात तो यह है कि हाल ही में इन्वेस्टर सबमिट के दौरान भी शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े एमओयू साइन किए गए थे जिससे जाहिर होता है कि उत्तराखंड में कई शैक्षणिक संस्थान दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- योगनगरी ऋषिकेश अब बनी प्री वेडिंग नगरी शूट के लिए कई राज्यों के लोग करा रहे बुकिंग
education city dehradun बताया जा रहा है कि निजी कंपनी को यह भूखंड देने की तैयारी है। देहरादून से विकास नगर के बीच कई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट स्थापित हो चुके हैं ऐसे में यहां पूरा इलाका शैक्षणिक माहौल के लिए बेहतर माना जा रहा है लिहाजा सरकार भी इस क्षेत्र की विशेष पहचान को आगे बढ़ते हुए एजुकेशन सिटी के रूप में विस्थापित करना चाहती है ताकि उत्तराखंड समेत देश और विश्व भर के छात्र भी यहां स्थापित होने वाले बड़े शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर सके। इसके लिए देहरादून के ही बड़े नामी संस्थान को लाने के लिए सहमति बन गई है और अब इस पर आगे की कार्रवाई जारी है।