Connect with us
UTTARAKHAND NEWS: DELHI dehradun economic corridor WILL UNDER GO 31 VILLAGES OF SAHARANAPUR

उत्तराखण्ड

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे गुजरेगा 31 गांवों से होकर, प्रदेश की इकोनॉमी में आएगा उछाल

Delhi Dehradun Economic Corridor दिल्ली देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस वे गुजरेगा 31 गांवों से होकर, सरकार ने किसानों को देना शुरू किया जमीन का मुआवजा

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून हाईवे की कवायद केंद्र सरकार द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही है। इसमें सहारनपुर जिले के उन सभी गांव की सूची तैयार कर ली गई है जहां से हाईवे होकर गुजरेगा। बताते चलें कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान सिर्फ सहारनपुर जिले के 31 गांवों के 2487 किसानों की जमीन आ रही है। किसानों की 191.38 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हाईवे में किया जाएगा। इसमें हाईवे को चौड़ा करने, चार लेन बनाने आदि का काम भी शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा 563 किसानों का 112 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।(Delhi Dehradun Economic Corridor)

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून हाईवे की कवायद केंद्र सरकार द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही है। इसमें सहारनपुर जिले के उन सभी गांव की सूची तैयार कर ली गई है जहां से हाईवे होकर गुजरेगा। बताते चलें कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान सिर्फ सहारनपुर जिले के 31 गांवों के 2487 किसानों की जमीन आ रही है। किसानों की 191.38 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हाईवे में किया जाएगा। इसमें हाईवे को चौड़ा करने, चार लेन बनाने आदि का काम भी शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा 563 किसानों का 112 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे निर्माण से बढ़ेगा स्वरोजगार और इकोनॉमी में होगा बड़ा बूम: आपको बता दें कि दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर ग्रीन एक्सप्रेसवे निर्माण के बाद इस रूट पर काफी उद्योग विकसित होंगे जिनमें नए होटल ढाबे भी बनेंगे जो कि सीधे-सीधे स्वरोजगार को बढ़ावा देंगे।

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!