Uttrakhand Roadways conductor drunk: उत्तराखंड परिवहन निगम की दिल्ली देहरादून सुपर डीलक्स वोल्वो बस के परिचालक में नशे में धुत होकर किया हंगामा
Uttrakhand Roadways conductor drunk उत्तराखंड रोडवेज हमेशा से अपने अजीब गरीब कारनामों की वजह से चर्चाओं में रहता है उत्तराखंड रोडवेज के चालक परिचालक के नशे में धूत रहने की खबर आप आए दिन सुनते रहते हैं आज फिर ऐसी एक और खबर उत्तराखंड के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून-दिल्ली सुपर डीलक्स नान-स्टाप वोल्वो बस में तैनात परिचालक नशे में धुत होकर ड्यूटी पर पहुंचा। बता दें कि यात्रियों की शिकायत के बाद परिवहन निगम कर्मचारियों ने शराब के नशे में धूत परिचालक को ड्यूटी से हटाकर उसकी जगह दूसरे परिचालक को भेजा।
यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा वनाग्नि: CM धामी ने अपनाया कड़ा रूख डीएफओ समेत दो अधिकारियों को किया सस्पेंड…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार देहरादून आईएसबीटी पर रात साढ़े आठ बजे काउंटर नंबर -43 पर दिल्ली के लिए नान-स्टाप वोल्वो बस यूके07-पीए-4553 खड़ी थी। बता दें कि बस में तैनात विशेष श्रेणी परिचालक गौरव त्यागी नशे में धुत होकर डयूटी पर पहुंचा इसके बाद जब यात्रियों ने टिकट बनाने के लिए कहा तो परिचालक ने उनके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दी। जिन यात्रियों ने पहले से ही आनलाईन ई-टिकट बुक किया था, परिचालक ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया जिससे मौके पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे से आइएसबीटी पर तैनात अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे और नशे में धुत परिचालक को बस पर जाने से रोका और दूसरे परिचालक तरुण कुमार को बस के साथ दिल्ली भेजा।
इससे पहले बीते 11 जून को परिचालक गौरव त्यागी ने हिमाचल प्रदेश के एक अधिकारी श्राविल कपूर के साथ बदसलूकी करने के साथ ही उनकी कार को टक्कर मारकर पहाड़ी से नीचे गिराने की धमकी भी दी थी। वहीं नशे में धुत परिचालक गौरव त्यागी की किसी यात्री ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर परिवहन निगम के अधिकारियों को भेज दिया। जिसके बाद मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने आरोपित परिचालक को आफरूट कर उसके विरुद्ध विभागीय जांच करने के निर्देश दिए हैं।