Marriage Card News Uttarakhand: 2 मई को होनी थी युवक की शादी, फुफेरे भाई के साथ कार्ड बांटकर लौट रहा था वापस, तभी हो गया यह दर्दनाक सड़क हादसा, दोनों की हुई मौत, मातम में बदली शादी की सारी खुशियां….
उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। अब तक ना जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज से सामने आ रही है जहां शक्तिफार्म से अपनी शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे युवक और उसके फुफेरे भाई की मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक युवक की शादी आगामी दो मई को होने वाली थी, जिसके कार्ड बांटने के लिए ही वह अपने रिश्तेदारों के गया था। इस दर्दनाक हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं शादी के चंद रोज पहले होने वाले दूल्हे की मौत की खबर से शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है। मृतकों की उम्र महज 24-25 वर्ष बताई गई है।
(Marriage Card News Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रामनगर में दर्दनाक हादसा, गर्जिया देवी मन्दिर में दर्शनों को आए दो दोस्तों की मौत
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हेमराजपुर गांव निवासी दिनेश कुमार के 25 वर्षीय पुत्र देवकुमार की दो मई को शादी होनी थी। बताया गया है कि बीते रोज देवकुमार अपनी शादी के कार्ड बांटने को अपनी बुआ के बेटे मिथलेश कुमार पुत्र नंदू के साथ बिजनौर से शक्तिफार्म और दिनेशपुर के लिए बाइक पर निकला था। शक्तिफार्म में अपने रिश्तेदारों को कार्ड देने के बाद दोनों युवक रात में दिनेशपुर में रुकने वाले थे। परंतु शक्तिफार्म से वापस लौटते वक्त जैसे ही उनकी बाइक शहदौरा के पास पहुंची तो ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकराकर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं दोनों युवकों की मौत हो गई। रुद्रपुर के दिनेशपुर निवासी देवकुमार के रिश्तेदार जगदीश के मुताबिक देवकुमार परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी दो मई को शादी होने वाली थी और बारात हस्तिनापुर मेरठ जानी थी। अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए ही वह शक्तिफार्म आया था, जिसके बाद उसे उनके ही घर पर रूकना था।
(Marriage Card News Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गहरी खाई में समाई कार होने वाले दुल्हे समेत दो सगे भाईयों की मौत से मचा कोहराम