devprayag pauri road accident: देवप्रयाग-पौड़ी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
devprayag pauri road accident: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ये भी कटु सत्य है कि बरसात के मौसम में पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाले सड़क हादसों में बेतहाशा वृद्धि हो जाती है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां बुधवार देर शाम देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई समा गई। जिससे कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दुखद खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Nainital News: नैनीताल में रनिंग के दौरान 20 साल के भूपेंद्र देवली को आया हार्ट अटैक…
अनियंत्रित कार ने ली दो जिंदगियां devprayag pauri car accident news today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भयावह सड़क हादसा पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग में पयाल गांव के पास उस समय घटित हुआ जब देवप्रयाग से वापस लौट रही एक स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UK14 TA 1585 असंतुलित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी संदीप चौहान अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक कार में सवार 65 वर्षीय राजेंद्र सिंह, निवासी पयाल गांव, और यशपाल रावत, निवासी देवप्रयाग दम तोड़ चुके थे।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Landslide News: केदारनाथ पैदल मार्ग जंगलचट्टी में बड़ा भूस्खलन दो की गई जिंदगी
घना अंधेरा बना रेस्क्यू ऑपरेशन में बांधा…
जिस पर रेस्क्यू टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया, लेकिन घटना स्थल पर गहराता अंधेरा और घना जंगल राहत कार्य में बड़ी बाधा बन गए। चार घंटे की कठिन मशक्कत के बाद एक शव को बाहर निकाला जा सका, जबकि दूसरे शव को निकालने का कार्य देर रात तक चलता रहा। आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन की टीमों ने मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: दिल का दौरा पड़ने से 23 वर्षीय युवती की गई जिंदगी, 4 माह बाद होनी थी शादी almora news