Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

उत्तराखण्ड

टिहरी गढ़वाल

उत्तराखण्ड के एक विधायक ऐसे भी.. कोरोना के खिलाफ जंग को दिया अपने एक माह का वेतन..

uttarakhand: कोरोना की भयावहता को समझते हुए आगे आए देवप्रयाग के विधायक, राहत कोष में दिया मार्च माह का वेतन..

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सरकार अलर्ट पर है। राज्यवासी भी सरकार के हर निर्णय का बखूबी साथ दे रहे हैं। सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस महामारी से निपटने के लिए अपनी तरफ से कोई ना कोई प्रयास कर रहे हैं तो ऐसे में राज्य के जन प्रतिनिधि कैसे पीछे रह सकते हैं जिन पर अपने क्षेत्र की सबसे अधिक जिम्मेदारी है। जहां मुख्यमंत्री के आदेश पर राज्य के अधिकांश विधायक अपनी-2 विधायक निधि से कम से कम 15 लाख रुपए अपने-2 जिले के मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिए हैं वहीं राज्य के एक विधायक ऐसे भी हैं जिन्होंने न सिर्फ 15 लाख रुपए अपने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए हैं बल्कि वह अपने एक महीने की सैलरी भी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी की। मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए एक पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों में सहयोग करने के लिए एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए मेरे मार्च माह का वेतन स्वेच्छा से मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में दे दिया जाएं।



कोरोना वायरस से लड़ने को बनाया राहत कोष, सीएम ने की सहयोग करने की अपील: बता दें कि राज्य में कोरोना महामारी को रोकने एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने कोविड-19 राहत कोष भी शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से इस राहत कोष में सहयोग करने की अपील करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इस खाते की डिटेल भी डाली है। जनता से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने सोशल अकाउंट में लिखा है कि कोरोना के इस कठिन दौर में, आओ, मिलकर इससे लड़ते हैं और मदद के लिए बड़ी से बड़ी संख्या में आगे आएं। इसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के रूप में एक अकाउंट नंबर की शुरुआत की गई है जिसमें कोई भी अपनी स्वेच्छा से अपनी सामर्थ्यानुसार योगदान दे सकता है। राहत कोष में जमा पैसे से कोरोनो से लड़ाई में बहुत मदद मिलेगी और इससे चिकित्सा सामग्री एवं उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
सीएम राहत कोष नंबर 30395954328
आईएफएस कोड-एसबीआईए0010164



यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सिखाया गया बेवजह बाहर घूमने वालों को सबक, कहीं हुआ बल प्रयोग तो कहीं थमाया पोस्टर

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top