Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: dhaba will no longer be able to rob the passengers going from Uttarakhand to Delhi

UTTARAKHAND ROADWAYS

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब नही लूट पाएंगे ढाबे, इन जगहों पर रूकेगी गाड़ी

Uttarakhand Delhi Dhaba: उत्तराखंड-दिल्ली जाने वाले यात्रियो के लिए खुशखबरी फर्जी ढाबो पर नही रुकेगी बस, सिर्फ निर्धारित स्थानो पर ही रूकेगी गाड़ी

उत्तराखंड(Uttarakhand) से लंबी दूरी के मार्गों पर चालक-परिचालक कई दफा अपनी मर्जी के अनुसार बस ऐसे ढाबों पर रोकते हैं, जहां यात्रियों से जमकर लूट-खसोट होती है। जो की अधिकतर दिल्ली(Delhi) रुट मे होता है। लम्बा सफर होने की वजह से यात्री भी उनके मनमाने रेट पर खाने को मजबूर होते हैं। यहां चालक व परिचालकों को ऐसे ढाबा(Dhaba) संचालक कमीशन देकर या फिर मुफ्त में खाना खिलाकर चुप करा देते हैं और यात्रियों की कोई नही सुनता है। लेकिन अब कोई भी फर्जी ढाबा संचालक ऐसा नहीं कर सकेगा। जी हाँ अब रोडवेज बसों के यात्रियों के लिए खानपान के ठहराव रोडवेज मुख्यालय की ओर से तय कर दिए गए हैं। चालक और परिचालकों को चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित ठहराव के बजाय दूसरी जगह बस रोकी गई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से दिल्ली के बीच रोडवेज की बसें केवल पांच ढाबों-रेस्टोरेंटों पर रुकेंगी। शुक्रवार को परिवहन निगम प्रबंधन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इससे इतर किसी भी ढाबे पर बस रोकी गई तो संबंधित ड्राइवर-कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, देहरादून ग्रामीण, पर्वतीय, हरिद्वार डिपो, ऋषिकेश डिपो, रुड़की और श्रीनगर डिपो की बसें अब दून-दिल्ली के बीच पांच ढाबों पर रुकेंगी। ग्रामीण, पर्वतीय और रुड़की डिपो की दिल्ली जाने वाली बसें दीपमाला ढाबे पर रुकेंगी।

इसके साथ ही हरिद्वार और श्रीनगर डिपो की दिल्ली से आने वाली साधारण बसें एवन प्लाजा टूरिस्ट ढाबा पर रुकेंगी। ऋषिकेश व श्रीनगर डिपो की दिल्ली की ओर से जाने वाली बसें क्लालिटी कैफे में ठहराव करेंगी। ग्रामीण, पर्वतीय, हरिद्वार व ऋषिकेश समेत कोटद्वार डिपो की दिल्ली से दून, हरिद्वार व ऋषिकेश आने वाली वाल्वो और एसी बसें फारच्यून ग्रैंड यूनिट आफ बेन टेक्नोलाजिस में रुकेंगी। वहीं, दून, हरिद्वार व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली वाल्वो और एसी बसें बिकानो फूड कोर्ट रामपुर तिराहा पर ठहराव करेंगी।

यूट्यूब पर जुड़िए

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top